कुशलगढ़ सेवा से बड़ा कोई सरोकार नहीं* *एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा*



 *कुशलगढ़  सेवा से बड़ा कोई सरोकार नहीं* *एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा*


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट✍🏽*

*शुक्रवार को गादिया भवन परिसर में रोटरी क्लब की बैठक अध्यक्ष राजेंद्र गादिया* *की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को पारूल सेवाश्रम हॉस्पिटल* *के द्वारा स्वर्गीय हीरालक्ष्मी गोलेछा स्वर्गीय धूलचंद गोलेछा की स्मृति में* आयोजितआयोजित निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक में *रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा*

 ने कहा कि चिकित्सा सेवा से बड़ा कोई परोपकार नहीं जिसे मानव सरिता से अपने जीवन को अंगीकार क र सकता है सेवा ही एक मात्र ऐसा आभूषण है जो हमारे जीवन में सार्थक सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाता है बिना सेवा भाव विकसित किए गए मनुष्य जीवन को सफल नहीं बन सकता हम सभी को चाहिए कि सेवा भाव के इस महत्व को समझें दूसरों को भी इसे जागरूक करने की पहल करें इस चिकित्सा निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप को सफल बनाने के लिए हम सब अपना सहयोग प्रदान करें

बैठक में *उपाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट पार्थिक मेहता* ने कहा कि चिकित्सा शिविर गोलेछा परिवार द्वारा आयोजित करना चिकित्सा का सेवा भाव साथी मानव सेवा व्यक्ति सदेव सेवा भाव के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए सेवा ही धर्म है मानव जीवन मिला है तो हमें मानव की सेवा में अपना तन मन धन अर्पित करना चाहिए

इस अवसर पर *रोटेट क्लब के अर्पण चोपड़ा  कमलेश* *कावड़िया   पंकज लुणावत राहुल चोपड़ा रितेश बम मनोहर लाल कावड़िया* विचार व्यक्त किए

टिप्पणियाँ