भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने आज लोकसभा में बयाना के किसानों और व्यापारियों की समस्या को लेकर मुद्दा उठाया।

 भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने आज लोकसभा में बयाना के किसानों और व्यापारियों की समस्या को लेकर मुद्दा उठाया।


सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा के माध्यम से रेल मंत्री को अवगत कराया कि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के बयाना  कस्बे में रेलवे स्टेशन पर रैक पॉइंट बनाया जाए। जिससे कि वहां के व्यापारियों को और किसानों को इसका लाभ मिल सके। क्योंकि बयाना के व्यापारियों की मांग है कि उन्हें रेलवे द्वारा सामान का आदान प्रदान करने के लिए भरतपुर जाना पड़ता है और बयाना भरतपुर की दूरी काफी है। इसलिए उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर बयाना में रैक पॉइंट बनता है तो वहां के व्यापारी और किसानों को इसका फायदा मिलेगा साथ ही आसपास के व्यापारियों को भी माल का आदान प्रदान करने के लिए भरतपुर नहीं आना पड़ेगा। जबकि रेलवे स्टेशन बयाना में रैक प्वाइंट बनाने के लिए जगह भी काफी उपलब्ध है। सांसद ने लोकसभा के माध्यम से मुद्दा उठाया कि बयाना के व्यापारियों द्वारा लगातार ज्ञापन सौंपकर मांग की जा रही थी कि बयाना में रैक पॉइंट बनाया जाए। अगर बयाना में रैक पॉइंट बनता है तो व्यापारियों और किसानों को तो फायदा मिलेगा ही बल्कि लोगों को भी वहां रोजगार मिलेगा।


टिप्पणियाँ