*आज हज़रत बाबा मोहम्मद शरीफ रहमतुल्लाह अलैहि के आस्ताने पर हुआ कुरानख्वानी का आयोजन*
*मया बाजार
*मया - बाजार (अयोध्या):-*
विकास खण्ड मया बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा रामपुर मया के उत्तरी छोर शारदा सहायक नहर पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद शरीफ रहमतुल्लाह अलैहि के आस्ताने पर कुरानख्वानी का इंतेख्वाब किया गया । और मुल्क में अमन - चैन कायम रहने की दुआएँ माँगी गईं। इस अवसर पर मया बाजार जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी, मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, मोहम्मद कैफ इदरीशी , अनवर अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।