कुशलगढ जनजाति विभाग द्वारा* *वनअधिकार पट्टे वितरण समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया*

 *कुशलगढ  जनजाति विभाग द्वारा*         *वनअधिकार पट्टे वितरण समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया*









 ने कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने जनता के हितों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर लाभ पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि कोविट के दौरान देश में जगह-जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहां अशोक गहलोत सरकार ने अपनी सूझबूझ से अन्य राज्य में गए रोजगार के लिए अन्य राज्य में गए लोगों  को वाहनों के माध्यम से अपने घरों तक पहुंचाने का  कार्य कर कोविड-19 में सबसे अच्छी व्यवस्था के लिए अशोक गहलोत की सराहना हुई

 गरीबों को निशुल्क अनाज वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया दूसरी ओर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि किसान मित्र योजना चलाकर के काश्तकारों के कुए पर लगी मोटर   बिजली के बिल पर1000 प्रतिमा सरकार अनुदान दे रही है प्रदेश के सभी काश्तकार तो उसे लाभ मिल रहा है

 बामनिया ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने वन अधिकार पदों के लिए राज सरकार ने निरस्त कर दिए थे किंतु गहलोत सरकार ने उच्चतम न्यायालय में जाकर पैरवी पट्टे दिए आज कुशलगढ़ विधानसभा में कुशलगढ़ ब्लॉक में 279 लोको वह सज्जनगढ़ ब्लॉक में 87 व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टे दिए जा रहे हैं उन्होंने रमिला खड़िया के कार्यकाल मैं जिले में सबसे ज्यादा काम हुएबताया

*समारोह के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की मनसा रही है कि आमजन को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर जनता को लाभ पहुंचाना कार्य कर रही है चाहे वह सिंचाई के लिए हो चाहे वह सड़क पानी बिजली शिक्षा राशन जनजाति कल्याणहो सब जगह विकास की ओर कार्य करने वाली है सरकार है वन अधिकार पट्टा के बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने इसे निरस्त कर दिया गया था किंतु गहलोत सरकार ने गरीबों के हितों के लिए ध्यान रख आज पट्टे वितरण किया जा रहा है

*जनजाति आयुक्त महेंद् भगोरा* ने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी

समारोह में सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर ने काह की कांग्रेस के कार्यकाल में जनता को काफी राहत मिली है कांग्रेस के अशोक गहलोत सरकार ने जनता के हितों के लिए सदैव आगे रहकर कार्य किया है

*समारोह में जनपद विजय सिंह खड़िया* ने कहा कि जनता के हितों के लिए कार्य करना गहलोत सरकार ने शुरू से ठान रखी है वह कार्य कर रही है

अब आप कांग्रेस के वरिष्ठ *नेता हसमुखलाल सेट जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत   खाबरिया*।  सज्जनगढ़ उप प्रधान मांगीलाल दातला पोटलिया सरपंच रेखा देवी खड़िया जनपद लक्ष्मण दामा सेवादल के जिला अध्यक्ष धीरज मल डिंडोर पूर्व प्रधान मोती देवी  सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पार सिंह भाई सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश मईडा राकेश कटारा प्रति ध्वनि संस्था की सचिव डॉ निधि जैन पार्षद महेंद्र परमार आशीष चोपड़ा शंकरलाल भोई भरत भाई नायक एसटीएससी संघ के विधानसभा अध्यक्ष प्रेम सिंह खड़िया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए अधीक्षक राकेश पारगी राकेश कटारा आदि उपस्थित थे

समारोह के पूर्व पंचायत सभाकक्ष में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया विधायक रमीला खड़िया सहित का स्वागत बालिकाओं ने  कलश लेकर आरती उतार कर किया

टिप्पणियाँ