कुशलगढ़ प्रशासन* *गांव के संग अभियान के दौरान तुरंत समाधान की प्रक्रिया को अपनाया गयाआमजन को लाभ हुआ है खड़िया*

 *कुशलगढ़  प्रशासन* *गांव के संग अभियान के दौरान  तुरंत समाधान की प्रक्रिया को अपनाया गयाआमजन को  लाभ हुआ है खड़िया*


















*ललित गोलेछा ब्यूरो

समीप ग्राम पंचायत बावड़ी निनामा मैं आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान पंचायत समिति क्षेत्र केअभियान समापन समारोह को संबोधित करते हुए *क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कि यह एक कामयाब वह आमजन को राहत पहुंचाने वाला प्रशासन गांव और प्रशासन शहरों के संग अभियान सफल और सार्थक रहा है शिविर का प्रारंभ कि 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुए शिविर प्रदेश भर में आयोजित किए गए

 कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में यह शिविर मैं एक ही स्थान पर 22 विभागों के अधिकारी प्रभारी की  उपस्थिति में सामान्य नागरिकों के संबंधित समस्याओं का समाधान विभाग द्वारा समाधान किया गया साथ ही प्रचार प्रसार के कारण विभागीय अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा किए गए कार्यों से सफल शिविर हुए हैं

*उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार* ने कहा कि सब के सहयोग से शिविर संपन्न हुए हैं जहां सभी विभागों के अधिकारी परिवारों ने एकजुटता का परिचय देकर कार्य किया है

*तहसीलदार नितिन मेंरावत* ने कहा कि आमजन को राहत मिले यही शिविर का मुख्य उद्देश्य था वह आमजन को राहत मिली है

*विकास अधिकारी पप्पू लाल मीणा* ने बताया कि शिविर के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंचा है जहां शिविर के दौरान जाति मूल निवास प्रमाण पत्र 6886 बनाए गए जन्म प्रमाण पत्र 125 मृत्यु प्रमाण पत्र 303 बनाए गए श्रमिकों को लाभ मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से एक 19644 लोगों को जानकारी अवगत कराएं गई खातों की शुद्धिकरण 4693 लोगों की गई खातों का विभाजन 2394 लोगों को प्रधानमंत्री चिरंजी योजना का 1331 लोगों को लाभ दिया गया असंगठित श्रमिकों को प्रतिमाह ₹3000 पेंशन श्रम योगी मानधन योजना की जानकारी 1921 लोगों को दी गई चारागाह भूमि पर अतिक्रमण 3310 दर्ज किया गया दिव्यांग लोको रोडवेज पास 545 बनाए गए कोविड-19 टीकाकरण 3596 का किया गया डिफाल्टर खातेदारों को ऋण वितरण किया गय जिसमें 728 काश्तकारों को,6045202 रुपए का ऋणवितरण किया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ का 16756 लोगों को दिया गया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत शौचालय 768 किए गए पोषण वाटिका 29 बनाई गई कई कार्य किए गए

इस अवसर पर जनपद युवा नेता विजय सिंह खड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह शिविर आम व्यक्ति को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गया था और सार्थक परिणाम दे गए दे रहा है

युवा नेता रोहित खड़िया ने कहा कि शिविर के माध्यम से कार्य में लगे अधिकारियों ने कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दिए वह सराहनीय

चमारों में नायब तहसीलदार विजय लाल कोठारी सहायक विकास अधिकारी सुनील शाह शिक्षा अधिकारी शंभूलाल नायक सहायक शिक्षा अधिकारी सब्बू रावत वह अंसार अहमद पठान सहित ने अपने विचार व्यक्त किए

शिविर के समापन के पश्चात अतिथियों का साफा वह शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

टिप्पणियाँ