*पुलिस अधीक्षक कितना भी सुधार कर लें पर नहीं सुधर रही पट्टी पुलिस*
*पट्टी कोतवाली का मामला*
*पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने मेडिकल करवाया 2 दिन से भटक रहा है नहीं दर्ज हो रही है एफ आई आर*
*मेडिकल के बाद तो एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए आखिर ऐसा क्यों*
*पुलिस किस बात का कर रहे इंतजार पीड़ित ने लगाई उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार*
सुभाष तिवारी लखनऊ
कोतवाली पट्टी क्षेत्र के नादी गांव निवासी कालूराम वर्मा व शिवराम वर्मा का बीते शुक्रवार को पड़ोसी राम जनक राममिलन रामलाल संजय किशन लाल से विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले दोनों पक्ष के लोग घायल होकर कोतवाली आए पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया एक पक्ष राम जनक की तो पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली परंतु दूसरे पक्ष कालूराम व उनके लड़के शिवराम की एफ आई आर अभी तक पुलिस ने दर्ज नहीं की 2 दिन से पीड़ित थाने का चक्कर लगा रहा आखिर पुलिस किस बात का इंतजार कर रही है इस बात से पीड़ित परेशान है उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगाई।