राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु निकाली रैली

 राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु निकाली रैली



राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 11 दिसम्बर को भरतपुर जिले के समस्त न्यायालयों में लम्बित प्रकरण या विवाद पूर्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बुधवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजय गोदारा ने बताया कि इस रैली में भरतपुर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण बार अध्यक्ष मय अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारीगण एवं स्कूली छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में भारतीय स्टेट बैंक एवं इंडियन बैंक से ऋण संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के प्री-काउंसलिंग हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कई पक्षकारों द्वारा प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामें के द्वारा करवाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर को पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक एवं यूको बैंक के प्री-काउंसलिंग के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण हाट परिसर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय अमृता हाट एवं शहर के प्रमुख स्थलों पर पैरालीगल वाॅलिंटियर्स द्वारा लोक अदालत के बैनर लगाकर पैम्पलेट्स भी वितरित किये जा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय गोदारा द्वारा बताया गया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 दिसम्बर को सम्पूर्ण जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।  

----------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र