कुशलगढ़* *प्रतिध्वनी संस्थान के संस्थापक डॉ निधि जैन के निर्देश पर आयोजित समारोह में जहां वक्ताओं ने डॉ निधि* *जैन द्वारा ग्रामीण अंचल में किया जा रहा है हजारों महिलाओं को रोजगार के लिए उसे कार्य को सराहा है*

 *कुशलगढ़* *प्रतिध्वनी संस्थान के संस्थापक डॉ निधि जैन के निर्देश पर आयोजित समारोह में जहां वक्ताओं ने डॉ निधि* *जैन द्वारा ग्रामीण अंचल में किया जा रहा है हजारों महिलाओं को रोजगार के लिए उसे कार्य को सराहा है*


*ललित गोलेछा 


*देश के जाने-माने चुनाव विशेषज्ञ लोकनीति संस्था के निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार दिल्ली* ने प्रतिध्वनि संस्था द्वारा गांधी चौक में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुवे ने कहा कि प्रतिध्वनी संस्था की संस्थापक डॉ निधि जैन एक कुशलगढ़ जैसे छोटे से कस्बे में जन्म लेकर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर उसके मन मे मन में जनजाति बहुल क्षेत्र में युवतियों और महिलाओं को रोजगार देने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की सोच लेकर जैन कार्य कर रही है व्यक्ति ऊंचाइयों को छू लेता है तो अपना गांव छोड़कर शहरों में बस जाता है लेकिन डॉक्टर निधि जैन ने क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भरता बनाने के लिए इनकी सोच है कि महिला जब तक आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होगी तब तक वह स्वाभिमान के साथ जीवन नहीं जी सकती इसके लिए उन्हें संस्था के माध्यम से सिलाई केंद्र चलाकर 3700 महिलाओं को रोजगार का हुनर सिखा कर आज उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया है आज केंद्र के माध्यम से सिलाई बुनाई सीखने वाली इन युवतियों ने हजारों रुपए की कमाई ही नहीं कि लोगों की परिणति बनी है आत्मनिर्भर होना जरूरी है कि लक्ष लेकर कार्य कर रही है

दिल्ली कॉलेज की प्रोफेसर *डॉक्टर रश्मि संजय कुमार* ने कहां की ऐसे राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र में जहां महिलाओं को रोजगार के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए झांसी की रानी जैसा कार्य कर डॉक्टर निधि जैन एक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है झांसी की रानी ने आजादी के अलग जाकर लोगों को जागृत किया था किंतु जैन और रोजगार के अलग जगह पर महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर आर्थिक रूप से ही नहीं बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बना रही है

*समारोह में महावीर क्षमता संदेश के संपादक हिम्मत सेठ* ने कहा कि कुशलगढ़ जनजाति बहुल क्षेत्र है आजादी के बाद यहां की जो स्थिति थी आज काफी अनुकूल है प्रतिध्वनी संस्था के *डॉक्टर निधि जैन* जो कार्य कर रहे हैं और रोजगार मुहैया करा रही है वह सराहनीय

*समाजसेवी कांग्रेस के वरिष्ठ हसमुखलाल सेठ* ने कहा कि व्यक्ति पर लिखने के बाद अपना और परिवार का सोचता है किंतु डॉ निधि जैन ने      क्षेत्र की उन युवतियों और महिलाओं के बारे में सोच कर उनका हौसला बढ़ा कर निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है

डॉ निधि जैन ने कहा कि सखी संस्थान के माध्यम से हमने कोविड-19 के दौरान तब लोक डाउन था ऐसी स्थिति में रोजगार बंद थे चार लाख से अधिक हमने मास्क बनाकर रोजगार देने का कार्य किया प्र संस्था के माध्यम से 4000 महिलाओं को सिलाई से खाकर रोजगार प्राप्त कर दिए हमारी कोशिश है कि अपने पैरों पर खड़ी हो 

*सेवानिवृत्ति विकास अधिकारी इच्छा शंकर जोशी* ने अपने विचार व्यक्त किए

*समारोह में डॉ स्वाति संस्था के सचिव निर्मला अड़ पार्षद महेंद्र परमार नरेश गादिया भाई* *शंकरलाल भोई जीजा।    भरत गढ़  अनिल सेठ सौरभ सेट* उपस्थित थे ग्रामीण क्षेत्र की चार युवतियों को सिलाई मशीन भेंट की गई एक मशीन मनोरमा सुरेश लूनावत के द्वारा भेंट की गई संचालन डॉक्टर निधि जैन ने किया

टिप्पणियाँ