घर-घर दस्तक देकर सत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन करें सुनिश्चित -सीएमएचओ डॉ गुर्जर*

 *घर-घर दस्तक देकर सत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन करें सुनिश्चित -सीएमएचओ डॉ गुर्जर*



*सीएचए की समीक्षा बैठक बुलाकर दिए निर्देश* 


झुंझुनूं (सुरेश सैनी) 23 दिसम्बर। सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को घर-घर दस्तक देकर शत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन पूर्ण करने के दिए हैं। गुरुवार को यूपीएचसी गांधी चौक में झुन्झुनू अर्बन क्षेत्र के शहर के 60 वार्डो में कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायकों की बैठक बुलाकर उन्हें शत प्रतिशत कोविड वेक्सिनैशन कवरेज करने के निर्देश दिए। डॉ गुर्जर ने निर्देशित किया कि सभी वार्डो में प्रति वार्ड दो दो कोविड सहायक लगे हुए हैं जिनको वार्ड के प्रत्येक घर पर दस्तक देकर कोविड वेक्सीनेशन पूर्ण करना है। घर घर दस्तक के समय चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए भी प्रेरित करना है। साथ ही मौसमी बीमारियों के बचाव के उपायों के बारे में भी लोगो को घर घर जाकर वेक्सिनैशन के साथ जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि किसी भी कोविड सहायक के वार्ड में वेक्सिनैशन में पेंडेंसी नही रहनी चाहिए। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ 31 दिसम्बर तक पूर्ण करना है इसमे किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दास्त नहीं कि जायेगी। इस अवसर पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी झुंझुनूं डॉ मनोज डूडी, यूपीएम सियाराम पूनिया, यूपीएचसी के डॉ विनेश झाझड़िया, पीएचएम प्रियंका , पीएचम रीना कुमारी, संदीप तथा अनिल कुलहरी मेल नर्स एवं यूनिसेफ से फिरोज फातिमा भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ