। दर्दनाक सड़क हादसा चार लोगों की मौत
सुभाष तिवारी लखनऊ
👉प्रयागराज के रामपुर गांव से लौट रहे तिलकहरुओं की प्रतापगढ़ जिले के सड़क हादसे में बुधवार की आधी रात को दर्दनाक मौत हो गई । जिससे प्रयागराज के जारी क्षेत्र में मातम छा गया । जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वही सन्न रह गया ।
👉 जसरा ब्लाक के रामपुर गांव के डॉक्टर प्रवीण सिंह जिनका प्रयागराज शहर में नर्सिंग होम है के यहां उनके सबसे छोटे भाई का तिलकोत्सव था । तिलक चढ़ाने वाले लड़की पक्ष के लोग लखनऊ से आए थे ।
👉लड़की के पिता और मौसेरी बहन के साथ दो और व्यक्तियों की मौत हो गई है ।
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार की मौत।
कल बारा तहसील के रामपुर गांव में डॉक्टर प्रवीण के छोटे भाई का तिलकोत्सव कार्यक्रम था जिसमें बारा विधायक डॉक्टर अजय कुमार भारतीया के अलावा शंकरगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सहित कई हजार लोग शामिल थे । तिलक चढ़ने के बाद भोजनोपरांत लड़की पक्ष अपने गाड़ियों से रात करीब 12:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुआ जैसे ही प्रतापगढ़ के पास पहुंचा कहते हैं जिसमें लड़की के पिता और सगे संबंधी बैठे थे कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई । जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल लड़की के पिता अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई । प्रयागराज जिले के रामपुर गांव में उक्त सड़क हादसे के बाद मातम छा गया । आगामी रविवार 12 दिसंबर को रामपुर से बारात लखनऊ जाने वाली थी । लड़की के पिता सहित अन्य तीन संबंधियों की मृत्यु के बाद विवाह समारोह फिलहाल स्थगित किए जाने की सूचना है ।
सड़क हादसे का शिकार हुए लोग मूलतः बस्ती जिले के रहने वाले बताये जा रहे ।
आधी रात के बाद हुआ एक्सीडेंट।
प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना इलाके के लाखीपुर गांव के पास हुई दर्दनाक घटना।