झुन्झुनूं में सर्वे के साथ-साथ साफ-सफाई की।

 झुन्झुनूं,(सुरेश सैनी) स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन प्रात: कालीन सत्र में गोद लिए हुए गाँव सीतसर व गणपति नगर झुन्झुनूं में सर्वे के साथ-साथ साफ-सफाई की।


स्वयंसेविकाओं ने बालाजी मंदिर परिसर, चौपाल, रास्ते व सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान किया एवं गांव वालों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जिससे मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि भारत का निर्माण गांवों के मिलने से ही हुआ है। अत: गांवों में साफ-सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा व यातायात जैसी सुविधाओं को बनाये रखने में हमें सहयोग करना चाहिए। दुसरे सत्र में स्वयंसेविकाओं ने कला व संस्कृति पर अपने विचार प्रकट किए। इंजी. ढूकिया बताया कि कला व संस्कृति हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जो हमारे संस्कार व संस्कृति को बनाये रखने में अति महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या पिंकेश ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से सहयोग, प्रेम, सद्भाव जैसे गुणों को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी सुरेन्द्र शेखावत व शालिनी सिरोहा व नीलम उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र