कोतवाल समेत फोर्स को बंधक बनाकर असलहा छीनने की कोशिश,*

 *कोतवाल समेत फोर्स को बंधक बनाकर असलहा छीनने की कोशिश,*


*9 एमएम के पिस्टल संग 6 गिरफ्तार, कई थानों की पहुंची फोर्स,*

सुभाष तिवारी लखनऊ


            गाजीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के कनेरी गांव में बीती रात मनबढ़ों ने प्रतिबंधित बोर के पिस्टल संग कोतवाल समेत पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनसे हाथापाई करते हुए असलहे लूटने का प्रयास करने लगे। इसके बाद बंधक बना लिया। सूचना के बाद जिला प्रशासन हलकान हो गया और कुछ ही देर में मौके पर सीओ सैदपुर कई थानों की फोर्स लेकर पहुंच गए और 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए थाने लाए।

    कोतवाल तेजबहादुर सिंह ककरहीं में हुए गोलीकांड के बाद आरोपी को लेकर एक अन्य की तलाश में कनेरी गांव पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद कनेरी निवासी मनबढ़ विनय सिंह, राहुल सिंह, सनोज यादव, सचिन सिंह, जालिम सिंह व नितेश सिंह ने कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को घेर लिया और कहा कि यहां से आगे कैसे जाओगे। कोतवाल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने प्रतिबंधित बोर 9 एमएम की पिस्टल निकाल ली और उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ छीनाझपटी करने लगे।

      इस बीच कोतवाल के हमराही कांस्टेबल गौरव सिंह से असलहा छीनने लगे। लेकिन गौरव ने घिरे होने के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को दांत काट लिया और असलहा उनके हाथ से छुड़ा दिया। इस बीच वहां पर सीओ बलिराम सादात, बहरियाबाद आदि कई थानों की फोर्स लेकर पहुंच गए और सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाए। इसके बाद अगले दिन जेल भेज दिया। उनके पास से मिली पिस्टल में मैगजीन के साथ 4 जिंदा कारतूस भी बरामद हुई। टीम में कोतवाल के अलावा एसएसआई घनांनद त्रिपाठी, कां. गौरव सिंह, राकेश कुमार, दीपू पाल व अजीत यादव रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र