जिला कलक्टर ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंड़ी

 जिला कलक्टर ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंड़ी


झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 1 दिसम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा रबी 2021-22 योजना के तहत जिले के प्रत्येक राजस्व गांव तक बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा बीमा रथों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बुधवार को इन जागरूकता रथों को सूचना केंद्र के सामने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, उप निदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह लाम्बा, एलडीएम रतन लाल वर्मा, सहकारी बैंक की महाप्रबंधक सुमन चाहर, सांख्यिकी अधिकारी गिरीराज प्रजापत, कृषि पर्यवेक्षक पंकज कुल्हार, फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि भैराराम, विधाधर मीणा उपस्थित थे। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त रूप से किसानों की फसलों के लिए बनाई गई यह योजना वास्तव में किसानों के लिए फायदेमंद होगी। जो उन्हें फसल खराबी से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचा सकेगी। डॉ. राजेन्द्र सिंह लाम्बा ने बताया कि इसके लिए किसान 31 दिसम्बर तक अपने निकटतम बैंक शाखा, सहकारी समिति, अधिकृत चैनल पार्टनर, जनसेवा केन्द्र, बीमा कम्पनी या उनके अधिकृत एजेंट से सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।  उन्होंने बताया कि रबी फसलों के लिए देय प्रीमियम बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत है। अधिसूचित फसलों की कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि जो 745.22 रूपये, गेहूं 1166.58 रूपये, चना 965.03 रूपये, सरसो 1029.72 रूपये, मैथी 2829.02 रूपये, प्रति हैक्टर है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र