दुर्घटना मे महिला की मौत, कोहराम

 दुर्घटना मे महिला की मौत, कोहराम


सुभाष तिवारी लखनऊ


, प्रतापगढ़। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक से बेटे के साथ घर जा रही महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। जेठवारा थाने के पतुलकी निवासी शिवदर्शन यादव की पत्नी शकुंतला 42 शुक्रवार को स्थानीय नगर स्थित सीएचसी मे दवा कराने आयी थी। करीब साढे ग्यारह बजे वह अपने बेटे मोनू 14 के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी। नेशनल हाइवे लखनऊ-वाराणसी के प्रतापगढ़ रोड पर पुराने पेट्रोल पम्प के साथ एक ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना मे शकुंतला को गंभीर चोटें आ गयी। जबकि उसके बेटे मोनू को आंशिक चोटें आयी। आननफानन मे घायल शकुंतला को स्थानीय ट्रामा सेंटर इलाज के लिए लाया गया। यहां चिकित्सकों ने शकुंतला को मृत घोषित कर दिया। शकुंतला का छोटा बेटा गोलू दस वर्ष का है जबकि उसका पति शिवदर्शन दिल्ली मे परिवार के भरणपोषण के लिए रहता है। शकुंतला का मायका स्थानीय कोतवाली के धधुआ गाजन गांव है। शकुंतला की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इधर पुलिस ने टैªक्टर को कब्जे मे लेकर कोतवाली ले आयी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
मीणा समाज की कर्मठ जुझारू महिला वर्तमान इंद्रपुरा ग्राम पंचायत सरपंच सीमा मीणा के साथ राजनीतिक चर्चा की ऑल इंडिया राहुल गांधी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष और सोहनलाल मीणा ने
चित्र
जयपुर: नगर निगम हेरिटेज का जमादार रिश्वत लेते हुआ ट्रैप।*