हर युग में नारायण ने नर रूप में अपनी लीलाएं दिखाई है *ॐ इच्छाधारी किशोरसिंह जी महाराज



 हर युग में नारायण ने नर रूप में अपनी लीलाएं दिखाई है  *ॐ इच्छाधारी किशोरसिंह जी महाराज* (सुरेशसैनी) महायज्ञ समिति मंत्री महेश बसावतीया ने बताया कि यज्ञाचार्य वासुदेव शर्मा के द्वारा महायज्ञ में आज देव पूजन के उपरांत ठाकुर जी एवं शंकर भगवान का अभिषेक पुरुष सूक्त व रुद्र सूक्त से हुआ।  नित्य का हवन किया गया। आज यज्ञ शाला में पधारे महंत आकाश गिरी जी महाराज पकोड़ा की ढाणी और महंत श्री श्योराम दास जी  डाबड़ी बलौदा सहित सभी संतो का पूजन और आदर सत्कार किया गया।प्रधान पीठ पर महाआरती का कार्यक्रम हुआ।  इच्छाधारी किशोरसिंह जी महाराज की जीवनी व्याख्या में  हरियाणा से गायक जयवीर भाटी और गायिका श्रीमती प्रीति चौधरी ने भजन के माध्यम से बताया कि आज ये साक्षात  के दर्शन पाना और उनके सन्मुख मिलना यह बहुत ही दुर्लभ है। एक समय ऐसा भी आएगा जब हम सभी इनकी जीवनी पढ़कर हमारी आत्मा को शांति देंगे और आमजन को यह बताएंगे कि हम भी महाराज  की शरण में रहे थे। वृंदावन से रासाचार्या पंडित केशव भारद्वाज एवं कलाकारों द्वारा आज शाम को अद्भुत लीला के दर्शन करेंगे।कल सुबह धनुष यज्ञ और सीता स्वंवर होगा। महायज्ञ में प्रधान यजमान हेमंत कुमार अग्रवाल एवं अन्य यजमान मयंक अग्रवाल, रघुवीर सिंह, करणसिंह, सुनील बाबल, सुखराम, मेहताबसिंह अशोककुमार, महताब घूमनसर विक्रमसिंह,हनुमानसिंह, वीरेंद्रसिंह नरेंद्रसिंह ,मनमोहनसिंह, रतिराम, उम्मेदसिंह छावछरी, नीरज, सुमित, मनोहरसिंह, आशीष, श्यामसिंह, शेरसिंह , सोनूसिंह, जीतूसिंह श्रवणसिंह, शक्तिसिंह, प्रदीप, रणवीरसिंह, कुलदीपसिंह आदि ने आहुतियां लगाई। प्रमोद, अंकित, रोहित, मंजीत सहित सैंकड़ों युवा सेवक महायज्ञ में नित्य भंडारे में सुबह शाम अपनी सेवाएं दे रहे है।  कार्यक्रम संचालन उम्मेदसिंह सारसर ने किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र