नगर पालिकाएं अधिक से अधिक पट्टे जारी करने पर करें फोकस - जिला कलक्टर

 नगर पालिकाएं अधिक से अधिक पट्टे जारी करने पर करें फोकस - जिला कलक्टर


झुंझुन(सुरेशसैनी)ू 07 दिसंबर। जिले में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर पालिकाएं पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक पट्टे जारी करें, ताकि राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का आमजन को लाभ मिल सकें। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने अधिकारियों से कहा कि जो लोग पट्टा लेने की पात्रता रखते हो, उन लोगों को पे्ररित करें कि सरकार के इन शिविरों से फायदा लेवें। जिला कलक्टर ने मंगलवार को बोहितराम जी की धर्मशाला में  आयोजित बिसाऊ नगर पालिका के प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे वितरित करते हुए कहा कि पालिका इसमें और इजाफा करें और कम से कम एक हजार से अधिक पट्टें बनाने का लक्ष्य रखें। जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान लोगों से कहा कि वे अपनी समस्याओं का समाधान इस शिविर में करवा सकते हैं। इस दौरान स्थानीय वासिंदों ने जिला कलक्टर के सामने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका के चैयरमेन मुस्ताक अली, तहसीलदार बबीता ढीलन, ईओ द्वारका प्रसाद, जेईएन नवीन कुमार, थानाधिकारी कमलेश कुमार, डिस्कोम एईएन योगेश मितल, मोहम्द अयुब भी उपस्थित रहे। 

महिलाओं की भी रही भागीदारी ः 

शिविर के दौरान पट्टा लेने वालों में महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही। यहां पर काफी संख्या में महिलाओं ने जिला कलक्टर से पट्टे प्राप्त किए, जिस पर जिला कलक्टर ने खुशी जाहिर की। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शिविर में बबीता पत्नी मधुसुदन की गोद भराई, अंजली सैनी पुत्री रणजीत सैनी का प्रवेश उत्सव तथा सबाना एवं सुलोचना को बेटी जन्म पर जिला कलक्टर उमरदीन खान द्वारा बधाई संदेश भेट किया गया। 

प्रशासन गांवों के संग अभियान का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण ः 

मंगलवार को जिला कलक्टर ने मंड़ावा पंचायत समिति की दिलोई ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर के सामने स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन दिया गया, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मौका देखकर सकारात्मक व्यवहार रखते हुए लोगों को राहत पंहुचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को पट्टो का वितरण भी किया। शिविर के दौरान महिला अधिकारिता विभाग की और से दीपिका देवी को बेटी जन्म पर जिला कलक्टर द्वारा बधाई संदेश दिया गया, तो वहीं ग्राम पंचायत दिलोई की इन्सपायर अवार्ड विजेता प्रीति डूडी को ग्राम पंचायत की ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर भी किए। इस दौरान शिविर प्रभारी दम्यंती कंवर, तहसीलदार सुनिता रैवाड, विकास अधिकारी नरेन्द्र पुनियां सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

परिचालक का किया सम्मान ः 

मंड़ावा पंचायत समिति की दिलोई ग्राम पंचायत में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी दम्यंती कंवर ने झुंझुनू आगार के परिचालक बाला का बास निवासी विजेन्द्र सिंह श्योराण को शिविरों के दौरान 437 प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

------

टिप्पणियाँ