पाटन थाना क्षेत्र के एमपी सीमावर्ती मोहकमपुरा बस स्टैंड पर चोरी की वारदात अज्ञात चोरों ने किराणा दुकान और व्यापारी के गोदाम को बनाया निशाना

 बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज ब्यूरो 

पाटन थाना क्षेत्र के एमपी सीमावर्ती मोहकमपुरा बस स्टैंड पर चोरी की वारदात 

अज्ञात चोरों ने किराणा दुकान और व्यापारी के गोदाम को बनाया निशाना





डेढ़ लाख नकदी सहित किराणा सामान सहित सोयाबिन के  कट्टे चोरी

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ सीओ सर्किल के एमपी सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन क्षेत्र में आने दिनों चोरों का आतंक है जो एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं बिते दिनों जहां थाना क्षेत्र के छोटी सरवा कस्बे में एक के बाद एक बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोर अंजाम दे चुके हैं वहि बिति गुरुवार रात को  एमपी सीमावर्ती कस्बे मोहकमपुरा में अज्ञात चोरों ने बस स्टेंड चौराहे स्थित किराणा व्यापारी तथा खानापाडा पंचायत रोड स्थित अनाज व्यापारी के गोदाम को बिति रात को निशाना बनाकर डेढ लाख रुपए नकदी ,किराणा सामान और सोयाबिन से भरे कट्टे चुरा ले गये जानकारी अनुसार चोरी की यह वारदात आज मध्यरात्रि करीब कस्बे के वीएमवी किराणा स्टोर विकास पिता स्वर्गीय प्रकाशचंद्र पडियार मोहकमपुरा वालों की किराणा दुकान को निशाना बनाया जहां पूरा परिवार ऊपर सोया था अज्ञात चोरी लकड़ी से बने किवाड़ के बिच में तोडा और हाथ डालकर हैंडल खोलकर दुकान के गल्ले में रखे डेढ़ लाख नकदी तथा सीगरेट के डंडे,विमल पैकेट आदि चुरा ले गये वहिं दूसरी वारदात अनाज व्यापारी के स्थानिय सरपंच घर के सामने अनाज गोदाम का ताला तोड़कर सोयाबिन के कट्टे ले जाने में कामयाब रहे व्यापारी के गोदाम का ताला गोदाम से पांच सौ मिटर दूर ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पिछे छोड़ गये वारदात की जानकारी मिलने पर पाटन थानाधिकारी हरिशंकर कटारा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा दोनों जगह घटनास्थल देखकर मौका पर्चा बनाने की कारवाई की मौके पर किराणा व्यापारी विकास पडियार की और से अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

थानाधिकारी बोले ग्रामीण रात्रि गश्त करें शुरू

मोहकमपुरा में गुरूवार रात को हुई चोरी के मामले में स्थानिय सरपंच नारजी भाई हिंगाड के घर ग्रामीणों की मौजूदगी में पाटन थानाधिकारी हरिशंकर कटारा ने कस्बे में ग्रामीणों को रात्रि गश्त शुरु करने की बात कही तथा बताया कि पुलिस के जवान भी गश्त में ग्रामीणों का सहयोग करेंगे इस दौरान राजु सिंगाड, मांगुसिह चावडा,रतनसिंह सौलंकी,मनोहर लाल बसेर,विकास पडियार ,रवि वाडेल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटौ विडियो मोहकमपुरा में चोरी की वारदात पर मौका देखते पुलिसकर्मी

टिप्पणियाँ