बड़ी सरवा में 650 छात्र छात्राओं का भविष्य 6 अध्यापकों के भरोसे आक्रोशित छात्र छात्राओं ने पाटन बड़ी सरवा मार्ग पर लगाया जाम

 कुशलगढ़। बांसवाड़ा

बड़ी सरवा में 650 छात्र छात्राओं का भविष्य 6 अध्यापकों के भरोसे

आक्रोशित छात्र छात्राओं ने पाटन बड़ी सरवा मार्ग पर लगाया जाम 






मौके पर विधायक सहित उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अडे छात्र छात्राएं

कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के एमपी सीमावर्ती बड़ी सरवा पंचायत क्षेत्र में बुधवार को अध्यापकों की कमी को लेकर राजकीय सीनीयर स्कुल के छात्र छात्रा आक्रोशित हो गए और पाटन बाजना मुख्य मार्ग पर जाम लगा कर जोरदार नारेबाजी की जहां मौके पर छात्रों छात्राओं का कहना था कि कक्षा 1 से 12 तक 650 करीब छात्र छात्रा अध्ययरत है जिनको पढ़ाने के लिए महज छ अध्यापक है जिनमें बार्ड कक्षाओ के एक मात्र शिक्षक कार्यरत हैं ऐसे में अब तक बच्चों की पुस्तकें तक नहीं खुली है जबकि बार्ड परीक्षा सर पर है बताया गया कि कक्षा 1 से 5 तक दो अध्यापक ,6 से 8 तक 1 अध्यापक ,9 से 10 के दो अध्यापक वहि सीनीयर कक्षाओ के एक मात्र व्याख्याता हिन्ही साहित्य विषय के जबकि कुल स्कुल में 16 अध्यापकों का स्टाफ स्वीकृत है ।

बच्चों का आरोप व्याख्याता रामवीर गुर्जर करते हैं प्रताड़ित

मौके पर सैकडो छात्र छात्राओं ने सरकारी स्कुल बंद करो या हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए मौके पर गायत्री,नंदनी,उर्वशी,प्रेम,निलेश सहित छात्र छात्राओं ने बताया कि सीनीयर कक्षाओ में अब तक एक पाठ की भी पढ़ाई नहीं हुई है ऊपर से व्याख्याता रामवीर गुर्जर बिल्कुल कक्षा में नहीं आते हैं तथा छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हैं ।

मौके पर छात्र छात्राओं के समर्थन में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गये तथा बताया कि कुशलगढ़ उपखंड का सबसे दूरस्थ इलाका बड़ी सरवा है जहां शिक्षा अधिकारी भी आज दिन तक समस्या जानने मौके पर नहीं पहुंचे वहि ग्रामीणों की और से क्षेत्रिय विधायक रमीला खड़िया,जिला कलेक्टर अंकित सिंह सहित शिक्षा अधिकारी शंभुलाल नायक सहित अधिकारियों को जानकारी दी समाचार लिखे जाने तक मौके पर किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी की मौजूदगी नहीं होने से छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश देखा गया।

बडी सरवा मे जिला कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे तहसीलदार 

पांच अध्यापको की अतिरिक्त व्यवस्था की बात पर मानै छात्र छात्रा

चार घंटे बाद खुला जाम

कुशलगढ उपखंड के बडी सरवा कस्बे अध्यापको की कमी और एक अध्यापक के हटाने की मांग को लेकर बाजना रतलाम मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर बैठे आक्रोशित छात्र छात्राओ के बिच एसीबीओ कुशलगढ शंभुलाल नायक सहित जिला कलेक्टर अंकितसिंह के निर्देश पर तहसीलदार नितिन मेरावत मौके पर पहुंचे जहा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कालु भाई,मांगूसिंह वाडेल,संजयसिंह राजपूत सहित छात्र छात्राओ ने अधिकारियो को स्कुल मे अध्यापको की गंभीर समस्या,अभी तक पुस्तके नही मिलने ,चपरासी की व्यवस्था करने सहित विभिन्न मांगो को लैकर अपनी बात कही तथा मौके पर लिखित ज्ञापन दिया वही व्याख्याता रामवीरसिंह गुर्जर के छात्र छात्राओ के साथ अभद्र व्यवहार और ड्यूटी टाइम मे शिक्षण व्यवस्था नहीकराने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए शिक्षक को हटाने की मांग रखी ।

मौके पर सीबीओ शंभुलाला नायक द्वारा आस पास के स्कुलो से शिक्षण व्यवस्था हेतु पांच अध्यापको की व्यवस्था गुरूवार सै करने तथा एक सप्ताह मे पांच और अतिरिक्त अध्यापको की व्यवस्था करने के आश्वासन के बाद छात्र छात्रा जाम खोलने राजी हुए करीब चार घंटे बाद अधिकारियो के मौके पर पहुंचने और छात्र छात्राओं को संतुष्ट करने के बाद जाम खोला गया।

टिप्पणियाँ