रुक्मणी विवाह कृष्णा रुक्मणी विवाह में जहां श्रद्धालु झूमने लगे

 रुक्मणी विवाह कृष्णा रुक्मणी विवाह में जहां श्रद्धालु झूमने लगे



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*

कुशलगढ़ 25 जनवरी रुक्मणी का विवाह भगवान श्री कृष्ण का दृश्य उपस्थित श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए संपन्न हुआ

विधायक रमिला खड़िया यजमान द्वारा कराई जा री कथा के छठे दिन

 श्रीमद् भागवत मैं विष्णु शास्त्री महाराज के सानिध्य में रुक्मणी कृष्ण का विवाह संपन्न हुआ


*आज इस विवाह समारोह को बड़ा रोचक बना दिया गया कि क्षेत्रीय विधायक रमीला हूर्तिग खड़िया की पुत्री डॉ किरण प्रीत खड़िया का विवाह 27 जनवरी 22को समीप पंचायत पूर्व सरपंच देवचंद भाई दामा के पुत्र डॉ राजेश दामां के साथ संपन्न होना है*

किंतु आज जब श्रीमद् भागवत कथा में रुक्मणी कृष्ण का विवाह के पात्र दोनों को बनाया गया जहां कृष्ण का *पात्र डॉ राजेश दामा* 

*रुक्मणी का पात्र डॉ किरण *प्रीत खड़िया*

 को बनाया गया

*जब कृष्ण के पात्र डॉक्टर राजेश दामा* अपनी बारात लेकर गाजे-बाजे के साथ पांडाल स्थल पहुंचते हैं तो वहां *स्वागत के लिए विधायक रमिला खड़िया पुत्र रोहित पत्नी प्रियंका खड़िया जनपद विजय सिंह खड़िया छगनभाई खड़िया* आदि श्रद्धालु 12 का स्वागत कर और बड़े हर्षोल्लास आप दोनों का विवाह संपन्न हुआ यह दृश्य देखकर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे

प्रवचन देते हुए श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन देते हुए विष्णु शास्त्री महाराज ने कहा कि

 भगवान भक्ति से ही प्रसन्न होते हैं उन्होंने कहा कि काम क्रोध लोभ और मोह ऐसे विकार होते हैं जो व्यक्ति को बुराइयों की ओर ले जाते हैं इसलिए हमेशा इन दूरी बनाए रखना चाहिए और भगवान की भक्ति करनी चाहिए

विष्णु शास्त्री ने कहा कि प्रभु की प्रत्येक लीला रास हैं हमारे अंदर क्षण  रास हो रहा

सांस चल रही है तो रास भी चल रहा हे

यही रास महारास है किसके द्वारा रस स्वरूप परमात्मा को नाचने के लिए एवं संयम नाचने के लिए प्रस्तुत करना पड़ेगा उसके लिए प्रशिक्षित होना पड़ेगा जैसे गोपिया     परी शिक्षित हो गई इस दौरान कृष्ण और रुक्मणी का विवाह के पश्चात रीति रिवाज संपन्न किए गए

कथा में कथा में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर सज्जनगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लबाना उप प्रधान सज्जनगढ़ मांगीलाल दातला चतर सिंह लबाना प्रताप मेरावत जनपद विजय सिंह खड़िया भरत लबाना बाबूलाल खाजा धीरज नायक मनीष नेमा स्थिति आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र