*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽
*मनुष्य जब अच्छे कर्मों के लिए आगे बढ़ता है तो संपूर्ण सृष्टि की शक्ति समाहित होकर मनुष्य के पीछे लग जाती है विष्णु महाराज शास्त्री*
यजमानविधायक रमिला खड़िया द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे रोज खड़िया आवास के पास व्यासपीठ से उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए *विष्णु महाराज शास्त्री* ने कहा कि अच्छे कर्म से व्यक्ति आगे बढ़ता है तो संपूर्ण सृष्टि की शक्ति समाहित होकर मनुष्य के पीछे लग जाती है और हमारे सारे कार्य सफल होते हैं ठीक उसी प्रकार बुरे कर्मों की राह के दौरान संपूर्ण बुरी शक्तियां हमारे साथ हो जाती है इस दौरान मनुष्य को निर्णय करना चाहता है कि वह किस राह पर चलता हे *छल और छलावा ज्यादा दिन नहीं चलता* छल रूपी खटाई से दूध हमेशा फटेगा छलचित्र जब जीवन में आ जाए तो भगवान भी उसे ग्रहण नहीं करते ह
मोह जाल में फंसा व्यक्ति माया की तरफ आकर्षित रहता है
संत माला की ओर भगवान की आराधना में लगे हुए
हमें परोपकारी में अपना जीवन का समय देना चाहिए उनका की श्रीमद्भागवत कथा के इस पावन अवसर पर हमें हमेशा इस बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए कि गुरु के समक्ष चंचलता नहीं करनी चाहिए और सदा ही अल्पवासी होना चाहिए जितनी आवश्यकता है उतना ही बोले जितना अधिक हो सके गुरु की वाणी का श्रवण करें कथा श्रवण के दौरान कथा श्रवण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालुओं संख्या पंडाल में अधिक नजर आई
पूर्व उप जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुख लाल सेठ जिला आयोजना समिति के सदस्य रजनीकांत खाब्या ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां वरिष्ठ छगनलाल खड़िया जनपद विजय सिंह खड़िया युवा नेता रोहित खड़िया धीरज नायक सहित सैकड़ों श्रावक उपस्थित थे कथा के पूर्व आरती उतार कर श्रवण किया गया