बहू मान समारोह आयोजित किया गया

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*


 कुशलगढ़ 25 जनवरी जहां एक और भौतिक युग में युग में जा बालक और युवा मोबाइल अन्य खेलो रुचि रखते हैं लेकिन जैन समाज के इन दोनों बालकौ  ने 47 दिन की कठोर तप आराधना उप ध्यान कर प्रेरणा के स्त्रोत बने जिनका वरघोड़ा वरघोड़ा बैंड बाजों के साथ रितेश बम आवास से नगर के मुख्य मार्गो से होता निकला जहां दोनों तपस्या का जगह-जगह बहू मान किया गया यह वरघोड़ा अनूप वाटिका पहुंचा जहां पर बहू मान समारोह आयोजित किया गया





समारोह में समारोह में क्षेत्रीय विधायक रमीला खड़िया   पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर नपा अध्यक्ष बबलू भाई मईडा   पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी कमलेश टेलर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश कावड़िया महामंत्री पंकज लुणावत स्थानकवासी श्री संघ के अध्यक्ष राजेंद्र      गादिया  समाज के रोटरी सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा अर्पण चोपड़ा मनोहर कावड़िया    बहुमान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया      नगर में श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ में बम परिवार के लाडले सुपुत्र चि. विहान पिता भावेश बम उम्र 10 वर्ष एवं चि.कौशिक पिता मनीष शाह उम्र - 15 वर्ष के उपधान तपस्या   की पूर्णाहोती के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया । 


जैन समुदाय में उपधान तप का बहुत बड़ा महत्व है । उपधान तप याने 47 दिनों इस तपस्या में तपस्वी को पूरे 47 दिनों के लिए सम्पूर्ण रूप से साधु व्रती का पालन करना होता है । एवं 1 दिन उपवास और 1 दिन आयम्बिल करते हुए साधु का जीवन व्यतीत करना होता है ।


पूज्य गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेनसूरीश्वर म.सा. की जन्म स्थली पेपराल नगर में वर्तमान आचार्य नित्यसेन सूरीश्वर की पावन सानिध्य में लगभग 1300 लोगो ने उपधान तप की तपस्या पूर्ण कर आपने जीवन को धन्य बनाया है । 


चि विहान बम की तपस्या पूर्णाहोती के उपलक्ष्य में आज बम परिवार की और से नगर में तपस्वी का वरघोड़ा एवं संम्मान समारोह रखा गया था । मात्र 10 वर्ष की छोटी सी आयु में उपधान तप पूर्ण कर विहान बम ने  सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है ।

श्री मूर्तिपूजक संघ की ओर से श्रीसंघ अध्यक्ष कमलेश जी कावड़िया ने तपस्वी की अनुमोदना करी । एवं ट्रस्ट मंडल द्वारा बहुमान किया गया ।

इसके अलावा स्थानकवासी समुदाय की और से , तरुण परिसद की और से , नगर पालिका की और से , आदि समुदाय की और से बहुमान किया गया ।

टिप्पणियाँ