फिर टूटी रेल पटरी, मचा हड़कंप*_

 _*फिर टूटी रेल पटरी, मचा हड़कंप*_



_*रेलवे की मैन की सतकर्ता से टला बड़ा हादसा*_

सुभाष तिवारी लखनऊ

_*अझुवा कौशाम्बी* दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के कनवार बॉर्डर के पास रेल पटरी फिर टूट गयी है जिसे ड्यूटी पर मौजूद रेलवे की मैन ने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया उच्च अधिकारी आनन फानन मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में लग गए।_


_रेलवे की मैन की सतर्कता से रेल हादसा होने से बंच गया है गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे की मैन सुधीर कुमार कनवार के पास किलोमीटर खम्भा नम्बर 896/9-11 रेलवे पटरी टूटी होने की सूचना अपने अधिकारियो को दी जिसे जिम्मेदारों ने दुरुस्त करवाया है।इसके पहले 22 दिसम्बर 2021 को भी रेल पटरी में इसी क्षेत्र में फ्रैक्चर हुआ था आज सुबह रेल पटरी टूटने से बड़ा गैप हो गया था यदि की -मैंन ने गंभीरता से मामले की सूचना अधिकारियों को नहीं दी होती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था।_

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र