कुशलगढ राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन के बैनर तले आज महाविद्यालय सज्जनगढ़ कढ़ाई माल में मीटिंग की गई जिसमें कॉलेज महाविद्यालय की समस्या को लेकर चर्चा

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ


कुशलगढ राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन के बैनर तले आज महाविद्यालय सज्जनगढ़ कढ़ाई माल में मीटिंग की गई जिसमें कॉलेज महाविद्यालय की समस्या को लेकर चर्चा


की गई जिसमें *संगठन की विधानसभा प्रभारी प्रेम सिंह खड़िया ने बताया कि अगर जो भी कॉलेज की कमियां है और कमियों को शीघ्र ही पूरी की जाए नहीं की जाती है तो हम सब मिलकर के संगठन को साथ लेकर के आंदोलन करेंगे जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकॉल के माध्यम से हम आंदोलन करेंगे तथा साथ ही संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें *विधानसभा अध्यक्ष मकलेश सुरावत सज्जनगढ़ तहसील अध्यक्ष संजय डोडिया* तथा कॉलेज इकाई कार्यकारिणी जिसमें कॉलेज अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव संयुक्त सचिव महामंत्री कार्य करने का विस्तार किया गया जिस में उपस्थित *पूर्व सरपंच रमेश  गरासिया कुशलगढ़ तहसील अध्यक्ष प्रकाश  दामा कुशलगढ़ महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पप्पू  कटारा अरबू मुनिया संदेश संजय राकेश युवा नेता अशोक  डामोर रितेश परगी कमलेश अजय तथा कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और मीटिंग को सफल किया*

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र