शहर के व्यापारियों ने मंडी शुल्क के विरोध में नहीं खोली दुकानें जलाया पुतला*

 *शहर के व्यापारियों ने मंडी शुल्क के विरोध में नहीं खोली दुकानें जलाया पुतला*


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज। मंडी शुल्क के विरोध में प्रयागराज के व्यापारी शुक्रवार को सड़क पर उतर गए। इसके विरोध में काला दिवस मनाया और शहर की सड़कों पर जुलूस की निकालकर जमकर नारेबाजी भी की बारिश होने के बावजूद व्यापारी हाथ में बैनर लेकर रामभवन चौराहे से जुलूस की शक्ल में निकले। गल्ला तिलहन व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी की अगुवाई में 

 व्यापारी मुठ्‌ठीगंज, गाजीगंज मंडी होते हुए आर्य कन्या चौराहे पर पहुंचे। यहां जुलूस को समाप्त कर सरकार के खिलाफ व मंडी शुल्क के विरोध में प्रदर्शन किया। और सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया पूरे दिन मुठ्‌ठीगंज व अन्य इलाकों की दुकानें बंद रहीं

टिप्पणियाँ