सुभाष तिवारी लखनऊ
(आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन उपलक्ष्य में)
अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं "अभिराजी देवी रामनरेश परमार्थ सदन" के संयुक्त तत्वावधान में पाँच कुंडीय गायात्री महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन।
*सान्निध्य--श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उपाख्य मोती सिंह*
*मा.कैबिनेट मंत्री (ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग)*
स्थान--सहसपुर (मिसिरान), पट्टी, प्रतापगढ़।
तिथि व समय -- 14 जनवरी 2022, शुक्रवार प्रातः 10 बजे से
आप सभी सम्मानित सज्जनों की गरिमामय उपस्थिति में यह पावन यज्ञ आयोजित किया जाना अपेक्षित है। अतः इस आयोजन में यज्ञ आहुति एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने हेतु आप सबकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
भवदीय
श्रीगंगा प्रसाद मिश्र सुधा मिश्रा (पत्नी- स्व. डॉ शम्भूनाथ)
विनीत शांति भूषण मिश्र सोमदेव मिश्र आशुतोष मिश्र
व्यवस्थापक
चन्द्र भानु मिश्र (शिक्षक) शिक्षा निदेशालय, दिल्ली
*ध्यानार्थ-- भंडारे का प्रसाद अपराह्न 1.00 बजे से हरि इच्छा तक उपलब्ध रहेगा।।*