अनुप्रिया ने जारी की पहली लिस्‍ट,आजम के बेटे से होगा हैदर का मुकाबला

 *अनुप्रिया ने जारी की पहली लिस्‍ट,आजम के बेटे से होगा हैदर का मुकाबला


*

सुभाष तिवारी लखनऊ


लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पहली लिस्‍ट जारी की है।खास बात ये है कि इस लिस्‍ट में एक ही उम्मीदवार का नाम है।अपना दल ने रामपुर की स्‍वार सीट से हैदर अली खान को मैदान में उतारा है।हैदर ने हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर अपना दल में शामिल हुए है।अनुप्रिया ने कहा है कि भाजपा के साथ सीटों को लेकर हमारी बात लगभग फाइनल हो गयी है,सिर्फ फाइनल राउंड में बात होनी है और इसके बाद मीडिया में सीटों को लेकर ऐलान किया जाएगा।


अनुप्रिया ने कहा कि इतना तय है कि इस बार हम 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले कहीं अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।हमने सपा के खिलाफ रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान को उतारा है।हैदर की सर्वे रिपोर्ट बहुत अच्छी थी। उन्होंने कहा कि अपना दल का यहां मुकाबला सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से होगा।


अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधाते हुए कहा कि वह आज ‘लड़की हूं,लड़ सकती हूं’ का नारा दे रही हैं,लेकिन ये भी बताएं कि इतने सालों तक जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने महिलाओं की भागीदारी के लिए क्या किया।


अनुप्रिया पटेल ने चुनाव आयोग द्वारा पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए 500 लोगों की रैली करने और डोर टू डोर 10 लोगों के साथ कैंपेन करने की इजाजत का स्‍वागत किया है।अपनी मां कृष्‍णा पटेल को लेकर कहा कि मैं मां के खिलाफ कुछ नहीं कहूंगी।वो मां और उनका पूरा सम्‍मान हैं, लेकिन वो अभी दबाव में हैं।


आपको बता दें कि अनुप्रिया खुद डोर टू डोर कैंपेन करेंगी और अपने हर प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगी। भाजपा ने यूपी में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) और डॉ संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी से गठबंधन किया है।


2017 यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 403 में 325 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।सपा 47 और कांग्रेस 7 सीट जीत सकी थीं।बसपा 19 सीट जीत सकी थीं। 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था।

टिप्पणियाँ