नववर्ष की शुरुआत नशे से नहीं, दूध के साथ हो.गौरा

 नववर्ष की शुरुआत नशे से नहीं, दूध के साथ हो.गौरा





500 लीटर केसर युक्त दूध महोत्सव कार्यक्रम आयोजित


नशे के खिलाफ जागरूकता का लिया संकल्प


चौमू.ग्राम ईटावा भोपजी के गोविंदगढ़ सड़क मार्ग स्थित गौरा फार्म हाउस  प्रांगण परिसर में नववर्ष के उपलक्ष में शुक्रवार देर रात्रि मैं ग्रामीणों एवं टीम हनुमान गौरा के तत्वाधान में  नशा मुक्ति अभियान को लेकर दुग्ध महोत्सव कार्यक्रम चौमू नगरपालिका पूर्व पार्षद हनुमान सहाय गौरा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम में पूर्व पार्षद हनुमान सहाय गोरा ने युवाओं को कहा की युवाओं को समाज के मजबूत आधार बनना है इसलिए युवाओं को नशे से बचना चाहिए, नशा पारिवारिक हिंसा का बड़ा कारण है, इसलिए नववर्ष की शुरुआत नशे से नहीं दूध से करनी चाहिए कार्यक्रम में 500 लीटर केसर युक्त दूध का वितरण कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में युवाओं ने चौमू तहसील में नशा मुक्त अभियान चलाने का संकल्प लिया इस मौके पर ईटावा भोपजी सरपंच ममता मोहन बराला,  सरपंच रेखा खेदड़,  समाज सेवी गिरवर सिंह ईटावा, जिला पार्षद पवन कुमार वर्मा, पंचायत समिति सदस्य सोहन सबलानिया ,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुभाष शर्मा ,तालाब वाले बालाजी सेवा समिति अध्यक्ष अजय पलसानिया, आरएल सहरिया  कालाडेरा कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद यादव, उपसरपंच प्रतिनिधि चंद्रवीर सिंह नाथावत,महेंद्र सिंह,  सांवरमल जाखड़, नीरज गुर्जर ,वार्डपंच मूलशंकर मेहता, वार्डपंच अनिल मीणा कालूराम कलवानिया ,दिनेश कुमावत नानूराम यादव, विनोद खत्री, नागेश शर्मा मुकेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ