समर्पण निधि अभियान को लेकर विधानसभा कुशलगढ़ की बैठक संपन्न।‌‌

 *समर्पण निधि अभियान को लेकर विधानसभा कुशलगढ़ की बैठक संपन्न।‌‌*





*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

*कुशलगढ़:12जन भारतीय जनता पार्टी के समर्पण अभियान को लेकर कुशलग ढ़ विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंगलवार को प्रधान श्री कानहिंग रावत के निवास पर संपन्न हुई। कुशलगढ़ भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री श्री राकेश खड़िया ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रव्यापी समर्पण अभियान को, मंडल स्तर एवं बूथ स्तर तक ले जाने के लिए कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों की बैठक हुई। मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी श्री दिनेश जी भट्ट रहे। संगठन प्रभारी श्री भट्ट ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने देश भर में जिला मुख्यालय पर कार्यालयों का निर्माण करवाया है। जिस के बेहतर संचालन के लिए कार्यकर्ताओं को वित्त समर्पण करना चाहिए। बैठक में पांचो मंडलों में समर्पण निधि के लिए टीम गठित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष संयोजक सह संयोजक व मंडल कोषाध्यक्ष रहेंगे। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व संसदीय सचिव श्री भीमा भाई डामोर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी हेतु समर्पित मन से अपनी क्षमता अनुसार राशि का समर्पण करें। बैठक में समर्पण निधि कार्यक्रम के संयोजक श्री जगमाल सिंह ,जिला महामंत्री श्री लाल सिंह पाटीदार ,जिला उपाध्यक्ष श्री प्रताप पटेल ,पंचायत समिति प्रधान श्रीकानहिंग रावत ,भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लीला जी पडियार ,मंडल अध्यक्ष श्री राकेश  वडखियां ,श्री प्रताप सिंह लबाना ,श्री सूर्य सिंह लबाना, कुशलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री बबलू मईड़ा ,महामंत्री श्री कमलेश टेलर श्री राकेश श्री सोहन लाल डामोर ,श्री भावजी रावत ,श्री तोल सिंह हटीला ,एवं समर्पण निधि अभियान के संयोजक सहसंयोजक एवं मंडल कोषाध्यक्ष उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ