ग्राम चंदली डीह में आयोजित होगा बड़े भजन मेला, दीपक टंडन करेंगे मेला की अध्यक्षता

 ग्राम चंदली डीह में आयोजित होगा बड़े भजन मेला, दीपक टंडन करेंगे मेला की अध्यक्षता


 



बिलाईगढ़ / गिधौरी -  बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत धाराशिव के आश्रित ग्राम चंदली डीह में 2023 में छत्तीसगढ़ रामनवमी रामराम बड़े भजन मेला का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए बिलाईगढ़ क्षेत्र के युवा नेताओं ने समाज प्रमुखों से मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिस पर छत्तीसगढ़ रामनमी रामराम भजन संस्था मेला के महासचिव गुला राम ने युवा कांग्रेस नेता दीपक टंडन को नारियल भेंट कर तथा रामनमी मुकुट पहना कर मेला का अध्यक्षता करने आमंत्रित किया जिस पर नारियल स्वीकार करते हुए दीपक टंडन ने मेला की अध्यक्षता करने की बात स्वीकार की। इस दौरान बिलाईगढ़ क्षेत्र के युवा कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


युवा कांग्रेस नेता दीपक टंडन ने कहा कि हमारे बिलाईगढ़ क्षेत्र के लिए यह मेला गौरव की बात है । क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन होने से सभी में उत्साह देखा जा रहा है । समाज के लोगों ने 36 साल तक नारियल चढ़ाने के बाद यह मेला की प्राप्ति हुई है। इस मेला का मुझे अध्यक्षता करने का मौका समाज के लोगों ने दिया जिसके लिए मैं सभी समाज प्रमुखों का आभार व्यक्त करता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस क्षेत्र के इतने बड़े आयोजन की अध्यक्षता का करूंगा।


वहीं क्षेत्र के युवा नेता राकेश मानिकपुरी ने दीपक टंडन एवं रामनवमी समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा के छोटे से गांव में इतना बड़ा आयोजन होना गर्व की बात है, इस आयोजन से क्षेत्र नाम पूरे प्रदेश सहित देश में गूंजेगा। यह विश्व प्रसिद्ध मेला एक छोटे में गांव में होने से गांव वालों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से गुलाराम रामनवमी महासचिव छत्तीसगढ़ रामनवमी राम राम भजन संस्था, मिथलेश लहरे युवा नेता बिलाईगढ़,धनीराम रामनमी, तिहारुराम रामनामी, योगेश रामनामी,काशीराम रामनामि, साैराब कुर्रे,अहमद खान,राज कमल,गुलशन साहू, दयाराम टंडन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ