DM सौम्या अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किया निर्देशित ।


बस्ती।

सुभाष तिवारी लखनऊ


DM सौम्या अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किया निर्देशित ।



 टीकाकरण के अभियान में अब सेकेण्ड डोज लगाने तथा उसकी फीडिंग कराने को प्राथमिकता देने के लिए किया निर्देशित।


14 प्लस किशोरों को टीकाकरण कराने में हमने 86.75 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है:DM सौम्या अग्रवाल 


 इस आयु वर्ग के सभी किशोर चिन्हित हैं, इसलिए अगले दो दिनों में शतप्रतिशत किशोरों का टीका लगवाएं:DM सौम्या अग्रवाल 


 इस कार्य में निगरानी समिति के कर्मचारियों को सक्रिय करने का उन्होंने निर्देश दिया है:DM


 विद्यालयों में पढ़ने वाले किशोर को लगभग यह टीका लग चुका है:DM सौम्या अग्रवाल 


 इसलिए आउट ऑफ स्कूल वाले किशोरों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में चिन्हित करें तथा उनको टीका लगवाएं:DM


ज़ूम माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रथम डोज में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया बधाई ।


गंभीर बीमारियों से ग्रसित तथा गर्भवती महिलाएं इस टीके से वंचित हैं परंतु उनके स्वस्थ होते ही टीकाकरण कराया जाए: DM


 इसके अलावा फर्स्ट डोज से वंचित लोगों को भी चिन्हित करें तथा उन्हें टीका लगवाएं:DM सौम्या अग्रवाल 


 जिले में 15 से 17 वर्ष आयु के 149950 लोगों को 86.75 प्रतिशत टीकाकरण में प्रदेश में पॉचवा रैंक प्राप्त है:DM सौम्या अग्रवाल 


 100.46 प्रतिशत फर्स्ट डोज 1880285 लोगो के टीकाकरण में 24वॉ तथा 67.23 प्रतिशत सेकेण्ड डोज 1258401 लोगों के टीकाकरण कराकर 37वॉ रैक प्राप्त है:DM


 77.73 प्रतिशत प्रिकाशन डोज 13746 लोगों को लगाकर प्रदेश में 42वॉ रैंक प्राप्त है:DM सौम्या अग्रवाल

टिप्पणियाँ