जिले में मंगलवार को 17,420 हितग्राहियों को लगा कोविड का टीका,



जिले में मंगलवार को 17,420 हितग्राहियों को लगा कोविड का टीका,



     जांजगीर-चांपा, 02 फरवरी, 2022/ जिले में मंगलवार को 17,420 हितग्राहियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा का टीका लगाया गया।

 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में कोविड से सुरक्षा का शत-प्रतिशत टीका के लिए विशेष सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में 01 फरवरी को 17 हजार 420 हितग्राहियों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। इनमें 18 वर्ष से अधिक वाले 12 हजार 71 हितग्राही और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 1,683 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है। इसके अलावा पात्र 533 हितग्राहियों को प्रिकाशन डोज का टीका लगाया गया।

     कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पंचायत, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों से समन्वय कर शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्य योजना बनाई गई है। टीकाकरण से छूटे लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर कोविड का टीका लगाया जा रहा है। कोविड से सुरक्षा और संक्रमण से आम लोगों को बचाने आवश्यक सावधानी  बरतने प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ