पट्टी प्रतापगढ़*
सुभाष तिवारी लखनऊ
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी 249 विधानसभा पट्टी से निर्दलीय नहीं लड़ेंगे चुनाव
।
जनसत्ता दल पार्टी द्वारा प्रत्याशी ना बनाए जाने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते थे
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने जनपद में कुंडा एवं बाबागंज को छोड़कर पट्टी समेत पांचों विधानसभाओं में नहीं उतारा है प्रत्याशी।
निर्दलीय चुनाव ना लड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करके लिया निर्णय।
आज पट्टी के पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
चुनाव ना लड़ने की खबर से कार्यकर्ता हुए दुःखी
किसी राजनीतिक दल का नहीं करेंगे समर्थन- दिनेश तिवारी।
पट्टी को छोड़कर नहीं जाऊंगा निरंतर करता रहूंगा सेवा- दिनेश तिवारी।
आज करने वाले थे निर्दलीय नामांकन