गहलोत सरकार के घोषणा पत्र में पत्रकारों के हितों के लिए किए गए वादों को अभी 3 साल होने के बावजूद अमलीजामा नहीं पहनाने के विरोध में 27 फरवरी को शांतिपूर्ण विशाल धरना

 पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया द्वारा प्रदेश अध्यक्ष  सन्नी आत्रेय के नेतृत्व में 27 फरवरी 2022 को शांतिपूर्ण विशाल धरना दिया जाना प्रस्तावित है,, सभी पत्रकार, सामाजिक,धार्मिक आदि संगठन आमंत्रित, मुख्यमंत्री  गहलोत चौथे स्तंभ के लिए अपने घोषणा पत्र मे किये वादॉ पा ध्यान दें,,


जयपुर   पीरियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया विगत कई वर्षों से पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है । इसी क्रम में गहलोत सरकार के घोषणा पत्र में पत्रकारों के हितों के लिए किए गए वादों को अभी 3 साल होने के बावजूद अमलीजामा नहीं पहनाने के विरोध में 27 फरवरी को शांतिपूर्ण विशाल धरन

गोपाल गुप्ता जयपुर जिला पीपीआई सचिव


सनी अत्रे पीपीआई प्रदेशाध्यक्ष                                                      ने जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय   व  समस्त राजस्थान इकाई।

 लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने के लिए सभी पत्रकार , सामाजिक, धार्मिक संगठनों आदि को अपना समर्थन देने एवं धरने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करती है।  लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा को कायम रखने के लिए चौथे स्तंभ की निष्पक्षता,निर्भीकता एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए आवश्यक है उसकी मजबूती। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यही अपील तुरंत प्रभाव से अपने कांग्रेस के घोषणा पत्र में पत्रकारों के हितों के लिए जो वादे किए थे उसे पूरा करें। जिसमें पत्रकार सुरक्षा अधिनियम, अधिस्विकृतिकरण में शिथिलता , डिजिटल मीडिया का नियमितिकरण कर मुख्यधारा से जोड़ने आदि बिन्दु शामिल है।


विशेष निवेदन :- डॉ सुरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी

निवेदक: प्रदेश कार्यकारिणी,,

भरत शर्मा,प्रदेश महासचिव, पन्नालाल शर्मा, मुकेश प्रधान,विजय पांडेय,अचल दीप सिंह, भवर कंवर, आदित्य भट्ट,अनीश, संजय सक्सेना आदि,,

जयपुर जिला कार्यकारिणी:-  योगेंद्र कुमार कंडेरा, मनीष माथुर,शुभम सिद्धा, शक्ति सिंह, रोशन झा, बनवारी कुमावत, जेपी शर्मा,गोपाल गुप्ता आदि

टिप्पणियाँ