कानपुर में इलेक्ट्रिक बस ने ली 6 की जान*

 *कानपुर में इलेक्ट्रिक बस ने ली 6 की जान*



*11 घंटे बाद ड्राइवर सत्येंद्र यादव अरेस्ट,घटना के समय शराब के नशे में था डाइवर*

सुभाष तिवारी लखनऊ

टाटमिल चौराहे पर हाई स्पीड बस ने *2 कार, 10 बाइक, 2 ई-रिक्शा,3 टेंपो और राहगीरों को रौंदा*


टाटमिल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को रौंद दिया। 


हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 की हालत नाजुक है। 


 पुलिस ने सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।


भीड़ जुटती देख ड्राइवर बस से कूदकर भाग निकला


पुलिस ने हादसा करने वाले बस ड्राइवर को 11 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। DCP प्रमोद कुमार ने बताया कि सिटी बस संख्या *UP 78 GT 3970* से यह हादसा हुआ। बस को सत्येंद्र कुमार चला रहा था, जो कि हादसे के बाद से भाग निकला था। सिटी बस सेवा के मैनेजर संचालन डीवी सिंह ने बताया कि हादसों के कारणों की पूछताछ की जा रही है।


बस हादसे में डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि रघुनाथपुर गजनेर, कानपुर देहात निवासी ड्राइवर सत्येंद्र सिंह यादव को अरेस्ट किया जा चुका है। 


उसके खिलाफ *आईपीसी 302, 279, 337, 338* के तहत मामला दर्ज किया गया है। ड्राइवर नशे में था। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।


*मृतकों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख*

टिप्पणियाँ