कानपुर में इलेक्ट्रिक बस ने ली 6 की जान*

 *कानपुर में इलेक्ट्रिक बस ने ली 6 की जान*



*11 घंटे बाद ड्राइवर सत्येंद्र यादव अरेस्ट,घटना के समय शराब के नशे में था डाइवर*

सुभाष तिवारी लखनऊ

टाटमिल चौराहे पर हाई स्पीड बस ने *2 कार, 10 बाइक, 2 ई-रिक्शा,3 टेंपो और राहगीरों को रौंदा*


टाटमिल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को रौंद दिया। 


हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 की हालत नाजुक है। 


 पुलिस ने सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।


भीड़ जुटती देख ड्राइवर बस से कूदकर भाग निकला


पुलिस ने हादसा करने वाले बस ड्राइवर को 11 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। DCP प्रमोद कुमार ने बताया कि सिटी बस संख्या *UP 78 GT 3970* से यह हादसा हुआ। बस को सत्येंद्र कुमार चला रहा था, जो कि हादसे के बाद से भाग निकला था। सिटी बस सेवा के मैनेजर संचालन डीवी सिंह ने बताया कि हादसों के कारणों की पूछताछ की जा रही है।


बस हादसे में डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि रघुनाथपुर गजनेर, कानपुर देहात निवासी ड्राइवर सत्येंद्र सिंह यादव को अरेस्ट किया जा चुका है। 


उसके खिलाफ *आईपीसी 302, 279, 337, 338* के तहत मामला दर्ज किया गया है। ड्राइवर नशे में था। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।


*मृतकों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख*

टिप्पणियाँ
Popular posts
दरोगा ओर महिला पुलिस कर्मी मना रहे थे बन्द कमरे में रंगरेलियां,* *मौके पर महिला पुलिस कर्मी के परिवार ने दरोगा को दबोचा,*
चित्र
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र