तीन मार्च को विवादित स्कूल के शिक्षकों आ सकता है फ़ैसला । बकाया वेतन ना मिलने के कारण शिक्षकों का हाल बेहाल।

 तीन मार्च को विवादित स्कूल के शिक्षकों आ सकता है फ़ैसला । 


बकाया वेतन ना मिलने के कारण शिक्षकों का हाल बेहाल।


 



 मसीही जागृति मंच करेगा शिक्षकों की जीत के लिए विशेष प्रार्थना। 🌶

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज । 


सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है कि ३ मार्च को शिक्षकों के बकाया वेतन और नियुक्ति को लेकर  इलाहाबाद हाई कोर्ट

  अपना फ़ैसला सुना सकता है लगभग २ सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दिखाई दे रही है । प्रिन्सिपल योजना लाल और पीटर बलदेव के दंश का शिकार झेल रहे शिक्षकों की हालात बेहद बत्तर हो चुके हैं । पढ़े लिखे शिक्षकों को उम्र के आख़िरी पड़ाव में नौकरी खोजने के लिए दर-बदर भटकना पड़ रहा है । इसी क्रम में मसीही जागृति मंच के अध्यक्ष माइकल डेनियल ने कहा है कि शिक्षक देश का सबसे मज़बूत स्तम्भ है पर पीटर बलदेव जैसे अशिक्षित इस बात से बेख़बर हैं । माइकल डेनियल ने घोषड़ा किया है कि १ मार्च को डायसीस ऑफ़ लखनऊ के कर्मचारी संयुक्त रूप से एकत्रित होकर पीड़ित शिक्षकों की जीत के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे और पत्थर गिरिजा घर पर ।  एकत्र होकर मोमबत्ती जलाकर विशेष दुआ करेंगे जीत के लिए.....

टिप्पणियाँ