पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पीपीआई द्वारा दिये विशाल धरने के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब,,

 पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पीपीआई द्वारा दिये विशाल धरने के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब,,














































जयपुर- 27 फरवरी 2022। कांग्रेस के घोषणा पत्र पत्रकार कल्याण के लिए की गई घोषणाओं के संदर्भ में दिए धरने को भरपूर समर्थन मिला ।पत्रकार सुरक्षा कानून की मुख्य मांग को लेकर पत्रकार जगत एकजुट हुआ।

पीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय एवं महासचिव कार्यक्रम संयोजक भरत शर्मा ने बताया की कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की घोषणा की थी। 

लेकिन 3 साल सरकार के पूरे होने पर भी अभी तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।वही पत्रकारों पर निरंतर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

घोषणा पत्र में डिजीटिल मीडिया को मुख्यधारा से जोड़ने का वादा भी घोषणा पत्र में शामिल है।

इन्हीं मांगो के साथ एवं पत्रकारोँ के हितो की अन्य मांगों के लिए दिये धरने में पत्रकारोँ के साथ सर्वसमाज भी जुडा। 

पत्रकारोँ के संघर्ष में, सत पक्ष पत्रकार मंच- अध्यक्ष, अनिल यादव,,

चंद्रशेखर दुबे एडवोकेट प्रदेशाध्यक्ष-क्रांति सेना,

 राजेंद्र सिंह राना -प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन,

 *अनिल कुमार बोहरा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ उद्योग प्रकोष्ठ* 

 *तूफान मीणा-प्रदेश अध्यक्ष सर्व समाज विकास संस्थान* 

 *सूर्यकांत सिंह-होप फॉर किड्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन*, 

 *मालीराम स्वामी-उपाध्यक्ष वैष्णव (च. सं.)विकास समिति* जयपुर, National President- Dhiman vijay mankar ambedkarite party of India -API ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी  

विशाल धरने में पीपीआई सदस्यों के साथ पत्रकार जगत से बहुत लोग शामिल हुए! जिसमें  पूर्व महासचिव पिंक सिटी प्रेस क्लब मुकेश चौधरी ,वर्तमान प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर भार्गव,मनीष,माथुर, गोपाल गुप्ता,,डॉ सुरेन्द्र शर्मा,राकेश प्रजापति, आरसी गौड़, अभय सिंह चौहान, योगेंद्र कंडेरा लक्ष्मीकांत पारीक, जनतंत्र की आवाज गोपाल गुप्ता, अचल दीप सिंह, विजय पांडे, अनीस खान,नीना वर्मा, शक्ति सिंह, शुभम,एच के झा,ओमेन्द्र दाधीच, बनवारी कुमावत, जय प्रकाश कुमावत उमेंद्र राजपूत,सुरेन्द्र सोनी,दूलीचंद,,भवर चौहान, दिनेश सैनी,अशोक शर्मा फोटोग्राफर, श्याम सुन्दर माथुर, जतिन प्रसाद,विक्रम गढवाली, सहित अनेक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार शामिल हुए!

टिप्पणियाँ