जगत गुरु रुद्र कुमार मंत्री (छ.ग) शासन जी के सानिध्य में एवं गुरु प्रवक्ता एम.के. कौशल जी मार्गदर्शन में एवं जिलामहंत विक्रांत बर्मन के नेतत्व मैं सामाजिक बैठक हुआ संपन्न

 जगत गुरु रुद्र कुमार मंत्री (छ.ग) शासन जी के सानिध्य में एवं गुरु प्रवक्ता एम.के. कौशल जी मार्गदर्शन में एवं जिलामहंत विक्रांत बर्मन के नेतत्व मैं सामाजिक बैठक  हुआ संपन्न




 


बिलासपुर : जिले के तखतपुर ब्लॉक में सतनामी समाज का बैठक हुई जिसमे जिला महंत विक्रांत बर्मन ने  समाज को 

 उद्देश्य बताते हुये सभी जागरूक हुवा साथियों से समाज की मुख्यधारा में जुड़कर समाज के लिये कार्य करने को कहा। समाज निर्माण से अब तक के कार्य प्रणाली का विस्तृत जानकारी भी दिये समाज के  विचारों को साथ लेकर संगठित शिक्षित समाज के निर्माण में 

 स्वरोजगार के दिशा में सकारात्मक दृष्टि निरंतर प्रयासरत रहे। इस अवसर पर जोगेंद्र बघेल,आकाश टंडन,विक्की विशाल  टंडन, प्रमोद टंडन, संतोष ,मनीष गुरुमिलन,रंजीत,आशीष,

अखलेश,चंद्रभान, राकेश खंडे,राहुल ,मोहन ,विकास,

अमोली,राजेश, राजू , हिमेश आदि लोग शामिल हुये

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र