ख़्वाजा ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स पर ग़रीबों को* *ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने बांटा कम्बल और खाना*



*ख़्वाजा ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स पर ग़रीबों को*

*ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने बांटा कम्बल और खाना*



जयपुर । झोटवाड़ा स्थित श्री रामपुरी कॉलोनी में राष्ट्रवादी एनजीओ, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय में ग़रीबों के मसीहा, महान सूफ़ी हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अ़लैह का 810वां उर्स का आयोजन किया गया। खाने के देगों पर नियाज़ व फातिहा लगाया गया और देश दुनिया में अमन चैन शांति के लिए दुआएं की गईं।


ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने बताया कि इस्लामी कलेंडर के अनूसार यह महीना रजब का महीना है। इस महीने में इस्लाम की कई बड़ी हस्तियों का इंतिक़ाल हूआ है। इसलिए ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने जहां हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के नाम पर नियाज़ व फातिहा किया, वहीं हज़रत शम्सुद्दीन तबरेज़ी, हज़रत अब्बास इब्ने अब्दुल मुत्तलिब, हज़रत इमाम अबू ईसा मोहम्मद बिन ईसा तिर्मिजी, हज़रत सय्यदा ज़ैनब बिन्ते जहश, हज़रत सालार मसऊद ग़ाज़ी, हज़रत सय्यदा ज़ैनब बिन्ते अली, हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़, हज़रत सईद बिन हारिस कुर्शी सहमी, हज़रत नज़ीर बिन हारिस, हज़रत अमीर मुआविया, हज़रत इमाम मुस्लिम बिन हज्जाज, हज़रत इमाम मूसा काज़िम, हज़रत उमर बिन अब्दुल अज़ीज़, हज़रत क़ाज़ी सनाउल्लाह पानीपती, हज़रत अबुल कासिम ज़ुनैद बग़दादी आदि को भी याद किया गया और उनके नाम पर भी नियाज़ व फातिहा लगाया गया और रात 9 बजे के बाद सर्दी की रात में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम जयपुर शहर के अलग अलग इलाक़ों में खाना और कम्बल बांटने निकल गई।


हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने बताया कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम दो गाड़ियों में खाना और कम्बल लेकर निकली और झोटवाड़ा, पानी पेच, चांदपोल, सिंधी कैम्प, पोलो वैक्टरी, रेलवे स्टेशन, खासा कोठी, मंदिर श्री रामचन्द्र जी, होटल चन्द्रा विलास, एम आई रोड़, शनी धाम मंदिर के आस पास और जयपुर मेट्रो के पुल के निचे फूटपाथ पर सोने वाले ग़रीबों, यतीमों, हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों और राहगीरों को खाना और कम्बल बांटा गया और उनकी दुआएं ली गईं।


हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने बताया कि खाना और कम्बल बांटने के नेकी के काम में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह, आंबेडराइट पॉर्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर दशरथ हिनूनिया, झोटवाड़ा वार्ड 30 के पार्षद, मोहम्मद शरीफ़ मनीहार, महेश कुमार, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के बस्ती मंडल, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, मोहम्मद वक़ार अहमद, दिलशाद अहमद, मोहम्मद ज़ूबेर, शाहान रज़ा, अबदुल करीम, मसतान बाबा मस्जिद के इमाम मौलाना अशरफ़, मोहम्मद हनीफ़ खां नूरी आदि ने साथ दिया।

टिप्पणियाँ