कुंडा बाबागंज के हर मतदाताओं की जुबां पर बस एक नाम राजा भैया*

 *कुंडा बाबागंज के हर मतदाताओं की जुबां पर बस एक नाम राजा भैया*



*राजा भैया की पार्टी को कुंडा बाबागंज से मिल रहा है अपार जनसमर्थन विरोधियों की उड़ी हुई है नींद*।


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रतापगढ़ कुंडा बाबागंज में मतदान की  तारीख 27 फरवरी 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी सियासी पारा चढ रहा है। 1993  कुंडा विधानसभा से लगातार लगातार जीत का परचम लहराते चले आ रहे रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया 20 22 के चुनाव में अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल से कुंडा से उम्मीदवार हैं। बगल की सीट बाबागंज विधानसभा से अपने करीबी सहयोगी विनोद सरोज को उम्मीदवार बनाया है कुंडा बाबागंज की जनता के दिलों में राज करने वाले राजा भैया का नाम हर मतदाताओं की जुबां पर है और उन्हें अपार समर्थन भी मिल रहा है जिसे देखकर विरोधियों में खलबली मच गई है। चुनावी महासमर के दौरान विरोधियों की नींद उड़ गई है और वह जगह जगह मीटिंग करके अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। राजा भैया समर्थक ओम प्रकाश शुक्ला उर्फ बच्चा शुक्ला कमासिन, वीरेंद्र तिवारी सुग्गा बारौ, मानवेंद्र द्विवेदी रोर, प्रदीप शुक्ला नेवढिया, गणेश शुक्ल छतार, सहित तमाम लोगों ने बताया कि कुंडा बाबागंज में राजा भैया की पार्टी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से विपक्षी एकदम हताश है। राजा भैया हमेशा से भाषा की गरिमा और मंच की मर्यादा का सदा सम्मान करते चले आ रहे हैं इससे उनकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है इसलिए कुंडा बाबागंज के मतदाताओं जुबान पर बस एक राजा भैया का नाम है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र