कुशलगठ पंचायत भवन बनने से भवन में हर प्रकार की सुविधा है और पंचायत वासियों को लाभ पहुंचेगा खड़िया

 *कुशलगठ पंचायत भवन बनने से भवन में हर प्रकार की सुविधा है और पंचायत वासियों को लाभ पहुंचेगा खड़िया








*


समीपवर्ती पंचायत बघायचा में नवनिर्मित पंचायत भवन के *उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि भवन में हर प्रकार की सुविधा है और पंचायत के पदाधिकारियों को यहां वहां बैठकर अपने कार्य को नहीं करना पड़ेगा पंचायत सचिव रोजगार सेवक राजस्व कर्मचारी कृषि समन्वयक आवास सहायक सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं पंचायत के ग्रामीणों को छोटे-मोटे कार्यों के लिए दूर कार्यालय चक्कर नहीं लगाने पड़ेगा सप्ताह में 1 दिन सभी पदाधिकारियों को यहां पर समय देंगे लोगों के लिए समस्याओं का निदान होगा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होगा भवन निर्माण की प्रशंसा की

*विकास अधिकारी पप्पू लाल मीणा* ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 35 लाख की लागत से यह भवन निर्माण किया गया है पंचायत के ग्रामीणों के लिए यह भवन काफी उपयोगी साबित होगा 

*जनपद विजय सिंह खड़िया* ने कहा कि पंचायत क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ेगा भवन में आकर उपस्थित कर्मचारियों से अपना काम करवा पाएंगे

*बघायचा सरपंच संजय भाई* ने कहा कि लंबे समय से भवन के निर्माण की प्रतीक्षा थी आज हमें ग्रामीणों को एक सौगात मिली है

*रामगढ़ सरपंच राकेश भाई   मईडा धनेश्वर भाई युवा ठेकेदार राहुल भटेवरा ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल गोविंद भाई दिनेश भाई मणिलाल लगाना वीरेंद्र लबाना* सहित ग्रामीण उपस्थित थे

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र