अखिलेश के बयान पर राजा भइया का पलटवार, किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो कुंडा में कुंडी लगा सके

 अखिलेश के बयान पर राजा भइया का पलटवार,

किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो कुंडा में कुंडी लगा सके


सुभाष तिवारी लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान से पहले शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर गुल ठप हो गया है। 27 फ़रवरी को पांचवें चरण के लिए मतदान होगा।गन्ना,जिन्ना, कुल्फी के बाद कुंडी की एंट्री हुई।सियासी दिग्गजों की बयानबाजी सुर्खियों में है।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया पर निशाना साधा था।अब राजा भइया ने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सात पीढ़ी लग जाये तो भी नहीं बना सकते कुंडा को कुंडी। कुंडा, कुंडा ही रहेगा।


राजा भइया ने किया अखिलेश पर पलटवार


उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ के कुंडा से कई बार निर्दलीय विधायक रह चुके व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने एक विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनके एक बयान पर पलटवार किया है।उन्होने कहा एक नेता जी ने कहा कि कुंडा में कुंडी लगा देंगे,या कुंडा को कुंडी बना देंगे।हम उनको बताना चाहेंगे कि धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे,कुंडा कुंडा ही रहेगा।उन्होंने कहा कि जब बहुत हो गया सुनते-सुनते, तब आज प्रतिक्रिया कर रहे हैं।


राजा भइया का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें राजा भइया कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि चुनाव है,चुनाव आकर लड़ो, अपना एजेंडा-नीतियां बताओ, सिद्धांत बताओ,पार्टी का मेनिफेस्टो बताओ और चुनाव लड़ो। लोकतंत्र है, हर पार्टी लड़ती है, लेकिन तू कहत है कुंडा में कुंडी बनाये देब, सात पीढ़ी लग जाये तो नहीं बना सकते। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव मुगालते में न रहे, किसी की हैसियत नहीं है कि वह कुंडा में कुंडी लगा सके।धरती पर ऐसा कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ है।राजा भइया ने कहा कि सरकार न बनत है न बनय देब। हम भी चाहते हैं कि कुंडा का चुनाव बड़ी शांतिपूर्ण निपट जाए और अपने क्षेत्र की बदनामी न हो। कुंडा की हमेशा से परम्परा रही है कि अपने यहां कभी कोई हिंसा नहीं हुई है।


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा था। वहीं, कुंडा से कई बार निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह पर भी जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कुंडा में बदलाव होगा, यहां अन्याय की सभी सीमा लांघ दी गई है। अखिलेश यादव ने राजा भैया का बिना नाम लिए कहा था कि यहां पर जो लोग लागतार जीत रहे हैं, क्या उनके लिए कुंडी लगाओगे की नहीं लगाओगे, ऐसी कुंडी लगाना की खोल न पाएं। बता दें कि कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है। गुलशन यादव राजा भैया के पुराने सहयोगी रहे हैं। करीब 15 साल बाद इस सीट से राजा भैया के खिलाफ सपा ने उम्मीदवार उतारा है।


उन्होंने  कहा कि जो लोग सपना देख रहे हैं कि 10 मार्च को सरकार बन रही है, वह मुगालते में हैं।न सरकार बन रही है और न बनने देंगे।


आपको बता दें कि कुंडा से राजा भइया विधायक हैं। समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को राजा भइया के खिलाफ चुनावी मैदान उतारा है।गुरुवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कुंडा में गुलशन यादव के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार यहां की जनता कुंडा में कुंडी लगाने का काम करेगी। बगैर नाम लिए राजा भइया पर इशारों इशारों में सपा मुखिया ने सियासी हमला बोला था।


 राजा भइया ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुंडा में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कभी शब्दों की मर्यादा को नहीं लांघा है,हमेशा मर्यादित रहकर ही जवाब दिया है,लेकिन जो लोग कुंडा में कुंडी लगाने की बात कर रहे हैं,उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।राजा भइया ने कहा कि धरती पर ऐसा कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ है जो कुंडा में कुंडी लगा सके।उन्होंने कहा कि न सरकार बन रही है और न ही सरकार बनने देंगे।सिर्फ वह इंतजार कर रहे हैं तो 10 मार्च की तारीख, जिसके बाद 11 मार्च की भी तारीख आती है।


गौरतलब है कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ कभी उनके बेहद करीबी रहे गुलशन यादव ने बगावत करके समाजवादी पार्टी का दामन थाम कर उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए हैं. गुलशन यादव की छवि अपराधिक प्रवृत्ति की है. उन पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे कुंडा समेत प्रतापगढ़ के कई थानों में दर्ज हैं. कभी राजा भैया के हम साए की तरह रहने वाले गुलशन यादव 2022 के चुनाव में उन्हें कुंडा में चुनौती देते हुए नजर आए हैं।

टिप्पणियाँ