*करही,किकिरदा, पेंड्री,चिसदा स्कूल मिले बंद*
*शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही नही होने के कारण हौसला बुलंद*
*जैजैपुर विकासखंड का मामला*
जांजगीर/ शासन के तमाम निर्देशों के बाद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। बुधवार को एक पत्रकार ने निरीक्षण किया तो जैजैपुर विकासखंड के चार स्कूलों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा, पेंड्री,चीसदा,करही विद्यालय पर ताला जड़ा मिला और शिक्षक नदारद मिले। हालांकि कलेक्टर को अवगत करा दिया गया चारो स्कूलों के सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस थमाए जा सकते हैं, लेकिन जब हायर सेकेंडरी स्कूलों के ही ये हाल हैं तो फिर मिडिल और प्रायमरी स्कूलों के हालात समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
*किकिरदा स्कूलों में पत्रकारों एवं ग्रामीणों के समक्ष बनाया पंचनामा*
आपको बता दे कि जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा पत्रकारों की टीम पहुचे तो स्कूल बंद पाया गया तो तुरंत सरपंच और ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार किया है उक्त शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जरूरत है जब से कोरोना काल आया है और विद्यार्थियों को स्कूल नही आने का आदेश हुआ है तब से शिक्षकों की राम राज्य हो गया है जब मन मर्जी पड़े तो स्कूल आकर खोलते है अगर लगातार स्कूलों की निरीक्षण किया जाए तो रोज अधिकांश स्कूलों बंद पाए जाएंगे
*शा उ मा वि करही भी बंद मिला*
आपको बता दे कि बच्चों की शिक्षा देने वाले और भविष्य संवारने वाले कितने जिम्मेदारी के साथ अपना ड्यूटी निभा रहे है इसका ताजा खबर आप करही स्कूलों के शिक्षक है यहां की शिक्षक बहुत ही जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने की दावा करने वाले का पोल गत दिवस देखने को मिला जब पत्रकारों ने स्कूलों का निरीक्षण करने पहुचे तो स्कूल में ताला लगा हुआ मिला इतनी जिम्मेदारी के साथ सरकार का वेतन खा रहे है जिसकी देखरेख करने वाले अधिकारी आंख बंद करके वेतन दिया जा रहा है जो समझ से परे हुए है
वर्जन
मेरे द्वारा लगातार स्कूलों की निरीक्षण किया जा रहा है जहां की स्कूल बंद पाया जाता है वहा की संबंधित शिक्षक/शिक्षकों को स्पस्टीकरण नोटिस दी जा रही है और जवाब नही आने पर कार्यवाही भी किया जाएगा और साथ ही वेतन भी रोका जाएगा
विजय सिंह सिदार
विकासखंड शिक्षा अधिकारी
जैजैपुर
स्कूल रोज खुल रहा है इसमें कोई शक नही है अब बच्चे को स्कूल नही आना है तो कभी कभार किसी काम से बाहर जाने के कारण बंद हो सकता है