श्रंखला विधि से आग बुझाना आदि का प्रशिक्षण दिया

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के मीठा राम जी धाम डोकन में आयोजित द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन द्वितीय सोपान की गांठे ,कंपास ,दिशा ज्ञान पट्टी, बाल्टी श्रंखला विधि से आग बुझाना आदि का प्रशिक्षण दिया


गयाl इस अवसर पर सेवानिवृत्त इंजीनियर श्री विनोद कुमार शर्मा द्वारा स्काउट्स गाइड  को बिजली की बचत, बिजली से होने वाली दुर्घटना से बचाव तथा दुर्घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति को बिजली के तारों से कैसे छोड़ा जाए तथा मूर्छित होने पर मुख से मुख्य विधि द्वारा श्वसन की जानकारी दी गई ।सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम शर्मा द्वारा स्काउट्स के कार्यों को सराहा गया। प्रशिक्षण के दूसरे पहर में स्काउट्स गाइड्स को बाल्टी संखला द्वारा आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व संस्था प्रधान प्रतिनिधि श्री नवीन टाक द्वारा स्काउट्स को प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को जीवन में ढालने की अपेक्षा की। राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराणा के संस्था प्रधान श्री नरेश सैनी ने स्काउट को प्रशिक्षण के लिए बधाई दी ।  शिविर संचालक श्री हजारीलाल देहरान तथा स्थानीय संघ सचिव शीशपाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री मुकेश सिंह तंवर, सुगाराम गुर्जर, बृजमोहन मीणा महेश लाल मीणा, महेश कुमार योगी, दाताराम ब्रह्माणी ,संदीप भारद्वाज ,श्रीमती शारदा देवी रामचरण मीणा आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र