स्वर्गीय मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में पदभार ग्रहण किया

 कुशलगढ़ 


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

डॉ. लक्ष्मण लाल परमार गोविंद गुरु जनजाति विश्विद्यालय बांसवाड़ा में उप कुलसचिव, प्रभारी अधिकारी परीक्षा एवं संबद्धता, संयोजक जनजाति संग्रहालय एवं नोडल अधिकारी राजभवन (मूल पद आचार्य भूगोल)

स्वर्गीय मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में पदभार ग्रहण किया



परमार ने कहा कि मेरी जन्मभूमि है मुझे महाविद्यालय में सेवा का मौका मिला है मैं ऐसे सौभाग्य मानता हूं

हमारा प्रयास रहेगा कि छात्र छात्राओं को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े शिक्षा के क्षेत्र में जो कमियां हैं शुद्ध करने का प्रयास करेंगे सबको साथ लेकर महाविद्यालय के लिए कार्य करें क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हें क्षेत्र के नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा और हमारी सोच है कि इस महाविद्यालय से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर उच्च पदों पर क्षेत्र के छात्र-छात्राएं सेवाएं दे


 कुशलगढ़ में 40 वर्षों तक सेवाएं दे चुके दिल्ली निवासी हेमचंद  यादव पीटीआई  इन दोनों का स्वागत अभिनंदन इस अवसर पर कुशलगढ़ महाविद्यालय मैं किया गया जहां यादव ने कहा कि कुशलगढ़ की जनता ने मुझे विगत 40 वर्षों तक लगातार जो प्रेम स्नेह दिया है मैं जीवन के अंतिम क्षण तक नहीं भूल पाऊंगा महाविद्यालय  के प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणमल सिंगाड़ा ,प्रोफेसर सुशील कुमार बिस्सु, डॉ नारायणलाल गुप्ता, डॉ प्रेमचंद डाबी , डॉ निधि जैन, डॉ प्रवीण कटारा, राजेश मीणा, जगदीश प्रसाद मीणा, महेन्द्र सिंह परमार पार्षद ,रमणलाल मईडा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष , गुड्डा दामा, महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ