बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा की बचत तथा मोटिवेशन पर वार्ता आयोजित की गई

 गुहाला के हंसनला धाम में बेसिक एवं एडवांस स्काउट मास्टर कैंप में  श्री विनोद शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर निवासी चोमू एवं छगन सिंह चौधरी इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त निवासी रींगस ने बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा की बचत तथा मोटिवेशन पर वार्ता आयोजित की गई


इस कार्यक्रम में गिरधारी लाल डावर (LT), पुरुषोत्तम सोनी (ALT), कैलाश चंद्र शर्मा, हेमराज कुमावत संजय कुमावत, हरपुर मीणा ,दिलीप तिवाडी व बसंती लाल सैनी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ