पुलिस की मिलीभगत से होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, 8 युवतियां व 12 युवक गिरफ्तार

 पुलिस की मिलीभगत से होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, 8 युवतियां व 12 युवक गिरफ्तार


सुभाष तिवारी 

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में एसडीएम सदर ने छापामार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने होटल के कर्मचारियों सहित आठ युवतियां और 12 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियों में दो टांडा,दो इल्तिफातगंज समेत बाकी अन्य जिले की हैं।


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर को सुबह 11 बजे किसी के द्वारा इल्तिफातगंज रोड स्थित निजी होटल में सेक्स रैकेट की सूचना मिली।एसडीएम पवन जायसवाल ने तहसीलदार जेपी यादव और नगर कोतवाली की पुलिस के साथ होटल पर छापा मारा। पुलिस ने सबसे पहले होटल के मुख्य द्वारा को अंदर से बंद करवा दिया,ताकि कोई बाहर न भाग पाए।पुलिस को देखते ही होटल में भगदड़ मच गई।


 पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी लेनी शुरू की,अधिकतर कमरे अंदर से ही बंद मिले।पुलिस के सख्त होने के बाद बंद कमरों से मुंह ढक कर युवक और युवतियां बाहर निकलीं। पुलिस ने सभी को एक कमरे में बंद कर होटल का रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया।युवतियों को महिला थाना और युवकों को अकबरपुर कोतवाली ले जाया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी रही।सभी युवक-युवतियों पर देह व्यापार में शामिल होने का गंभीर आरोप है।


होटल के बंद कमरे में युवक के साथ पकड़ी गई एक युवती पुलिसकर्मियों को लगातार धमकी देती रही।युवती पुलिस पर फोन से किसी परिचित से बात करने का दबाव बना रही थी। इससे इनकार करने पर पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी देती रही।


छापेमारी में पकड़ा गया एक होटल कर्मी दबी जुबान में बोल रहा था कि हर महीने 10 हजार रुपए अकबरपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी आकर ले जाते हैं और बीते दिनों पैसे बढ़ाने की बात पुलिसकर्मी कर रहे थे।पैसा न बढ़ाने पर ये कार्रवाई की गई है।


लंबे समय से यहां देह व्यापार चलने की सूचना मिल रही थी। इसकी पुष्टि होने पर एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां से कई युवक युवतियां पकड़े गए हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच कराई जाएगी।


आपको बता दें कि ये होटल लंबे अर्से से देह व्‍यापार को लेकर बदनाम रहा है।अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचेगांव के सुनील वर्मा के इस होटल में पुलिस प्रशासन ने पहले भी छापेमारी की थी,लेकिन इसकी सूचना लीक होने से मौके पर कोई भी नहीं मिल सका था।

टिप्पणियाँ