*प्रतापगढ़ पट्टी*
*सरेबाजार विवाहिता के साथ छेड़खानी मामले में बिहिप का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन*
सुभाष तिवारी लखनऊ
बता दें कि 2 दिन पूर्व जिला मुख्यालय से दर्शन कर लौट रही विवाहिता के साथ सवारी टेंपो में छेड़छाड़ करने पर विरोध करने पर पति के साथ पिटाई के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर विश्व हिंदू परिषद एवं अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कोतवाली व तहसील गेट पर प्रदर्शन किया। जमकर कार्यकर्ताओं ने विरोध किया एवं पट्टी कोतवाली में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कोतवाली गेट पर नारेबाजी के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात कर करपुलिस कर्मियों के समझाने आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन को वापस लिया। पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह ने प्रदर्शनकारियों के सामने ही पुलिस कर्मियों की एक टीम आरोपियों के घर दबिश के लिए रवाना किया। प्रदर्शन की अगुवाई जिला उपाध्यक्ष बिहिप विमल सिंह ने किया। इस मौके पर बबलू तिवारी अतुल पुजारी हरी भूषण ओझा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।