धूमधाम से मनाया गया *वार्षिकोत्सव तथा विदाई समारोह*

 *कुशलगढ़ 


*विद्यालय में सांस्कृतिक* *गतिविधियां करने का आशिए विद्यार्थियों में समाज* *और देश की संस्कृति से अवगत कराना*

*धूमधाम से मनाया गया मुकेश गांधी*

 *वार्षिकोत्सव तथा विदाई समारोह*





*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*


नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं द्वारा वार्षिकोत्सव तथा कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया संस्था के प्रधानाचार्य 

 *मुकेश कुमार गांधी* ने

कहा कि विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करने में हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को अपने समाज और देश की संस्कृति से अवगत कराना वह भावी जीवन के लिए सामाजिकता कीभावना भरना

गांधी ने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्य व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी छात्र के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है शिक्षण के साथ विद्यार्थी शैक्षिक प्रतियोगिता में भी भागीदारी करना शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है सामाजिकता नेतृत्व गुण सामाजिक उपयोगिता सहनशीलता की भावना विकसित होती है और बालक का सर्वांगीण विकास होता है

 बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार स्थानीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया कार्यक्रम कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि शंभू लाल नायक* ने कहा कि विद्यार्थीयो के व्यक्तित्व विकास में सांस्कृतिक गतिविधियां सहायक होती है विद्यार्थियों को कड़े परिश्रम को पढ़ाई के लिए उत्साह प्रदान करती है कला के माध्यम से प्रस्तुत करना पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का अपना अलग ही महत्व है

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुशलगढ़ विशिष्ट अतिथि मुनव्वर सुल्ताना वरिष्ठ प्राध्यापिका रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गांधी द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन तथा ईश वंदना से की गई छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें मुख्य अतिथि और सभी दर्शकों द्वारा सराहा गया इसके साथ ही सत्र 20 21 बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कक्षा 12 से सीमा प्रजापत तथा कक्षा 10 से निशा कटारा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया विज्ञान मेले में मॉडल प्रदर्शन में प्रथम संजना प्रजापत द्वित्तीय मयूरी चौहान तृतीय मनीषा रणा को प्रमाण पत्र दिया गया विज्ञान पोस्टर प्रदर्शन में नेहा सिसोदिया प्रथम तथा पायल सिंगार द्वित्तीय को प्रमाण पत्र दिया गया पौधों के रखरखाव के लिए आरती कटारा व मुस्कान माली को सम्मानित किया गया उत्कृष्ट अध्यापन के लिए मुनव्वर सुल्ताना को सम्मानित किया गया कर्तव्य का श्रेष्ठ निर्वाहन करने के लिए भानु डामोर को सम्मानित किया गया छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें मुख्य आकर्षण कक्षा 2 की नन्ही मुन्नी छात्राओं द्वारा बम बम भोले कक्षा 10 के आराधना एंड ग्रुप की प्रस्तुति पायल सिंगाड़ की घूमर प्रस्तुति रही तत्पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं को तिलक लगाकर, गिफ्ट व कार्ड दे कर, गुड़धानी व दही खिलाकर विदाई दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील कुमार भाटी, पूनम उपाध्याय, पवन कुमार मारू, गोविंद सिंह चौहान, साद मिर्जा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन व कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा प्रियंका तलवाडिया द्वारा की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी वीणा गांधी, सुलोचना जैन, आशा मेहता, उर्मिला मकवाना, सुरेंद्र कुमार, श्री पूनमचंद खाट,श्री महेशचंद्र माधविया, राजेश सुरावत ने सहयोग दिया। विद्यालय के कर्मचारी इंदिरा आचार्य, भानु डामोर, सविता व सुनीता का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र