पत्रकार का सम्मान बे व्यवस्था सुधार पर चर्चा की ए टू जेड समस्या समाधान समितिने

 जयपुर ए टू जेड समस्या समाधान समिति बीकानेर द्वारा गवर्नमेंट हॉस्टल एमआई रोड पर एक प्रेस मीटिंग रखी गई जिसको ए टू जेड समस्या समाधान समिति के संयोजक डॉक्टर एलडी किराडू न्यायाधीश रिटायर्ड ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारों का सम्मान किया गया तथा राजस्थान में विभिन्न मुद्दों पर समस्या समाधान की रूपरेखा बनाकर पत्रकारों के समक्ष रख सरकार से आवाज उठाई इस कार्यक्रम में जार के अध्यक्ष हरीवल्लभ मेघवाल शहर के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्र के पत्रकार वह जनतंत्र की आवाज के संपादक गोपाल गुप्ता सहित कई पत्रकार मौजूद थे जिनका पूर्व न्यायाधीश ए टू जेड समस्या समाधान समिति की ओर से एक प्रशंसा पत्र वह एक शेल्टर देकर सम्मान किया गया





टिप्पणियाँ