बाइक समेत नहर में गिरा युवक हुई दर्दनाक मौत
*बुझ गया घर का इकलौता चिराग मचा कोहराम*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*प्रतापगढ़ पट्टी*
अनियंत्रित बाइक सवार नहर में गिरा हुई मौत इकलौते पुत्र की मौत से घर पर मचा कोहराम। आपको बता दें कि यह मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के दमडी गांव से संबंधित। दमडी गांव के रहने वाले अखिल शर्मा उम्र 18 वर्ष पुत्र पंकज शर्मा बुधवार की रात करीब 7:00 बजे के आसपास वह बाजार से घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह दुकरा नहर पर पहुंचा था कि। उसकी बाइक नहर में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला और घर ले गए। पुलिस को सूचना दिए बिना पोस्टमार्टम कराए ही बिना अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए हैं। घटना के बाद से ही अखिल शर्मा की मां का रो रो कर बुरा हाल है।